हिसार

शहीद गांव रोहनात के जन प्रतिनिधियों ने उपायुक्त से की शिष्टाचार भेंट

हिसार,
जिला भिवानी के शहीद गांव रोहनात के जन प्रतिनिधियों ने मंगलवार को उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी से उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। गांव के जन प्रतिनिधि ज्ञानी राम, रविंद्र बूरा, बलबीर बूरा, तथा निशांत बूरा ने उपायुक्त को शहीद गांव रोहनात की अमर गाथा के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
प्रतिनिधियों ने अवगत करवाया कि बिरड़ दास बैरागी, जो गांव के नेता थे, उन्हें तोप के गोले से गांव में ही उड़ा दिया गया। रूपा खाती, उनके परिजन तथा अन्य गांव के कई व्यक्ति भी मारे गए, जिनके नामों का ब्यौरा उपलब्ध नहीं हैं। हांसी लाल सडक़ पर शहीद होने वालों में रोहनात गांव के कई लोग थे, जिनमें नौंदा राम जाट का नाम उल्लेखनीय है। रोहनात गावं की 20 हजार 656 बिघे 19 विसवे जमीन केवल 8100 रुपये में निलाम कर दी गई। इस अवसर पर रोहनात के प्रतिनिधियों ने उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी को गांव के इतिहास पर लिखी एक पुस्तक भी भेंट की।

Related posts

हरियाणा सरकार को सात मलंगों से जोड़ा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने

आदमपुर के लोगों ने कंटेनमैंट जोन बनाने से पहले ही किया विरोध, आइसोलेट मिला सब्जी की रेहड़ी लगाता

लघु सचिवालय के प्रवेश द्वार पर आमजन के लिए सस्ती दरों पर उपलब्ध होंगे गुणवत्तापूर्ण मास्क, पीपीई किट व सेनिटाइजर