हिसार

शहीद गांव रोहनात के जन प्रतिनिधियों ने उपायुक्त से की शिष्टाचार भेंट

हिसार,
जिला भिवानी के शहीद गांव रोहनात के जन प्रतिनिधियों ने मंगलवार को उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी से उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। गांव के जन प्रतिनिधि ज्ञानी राम, रविंद्र बूरा, बलबीर बूरा, तथा निशांत बूरा ने उपायुक्त को शहीद गांव रोहनात की अमर गाथा के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
प्रतिनिधियों ने अवगत करवाया कि बिरड़ दास बैरागी, जो गांव के नेता थे, उन्हें तोप के गोले से गांव में ही उड़ा दिया गया। रूपा खाती, उनके परिजन तथा अन्य गांव के कई व्यक्ति भी मारे गए, जिनके नामों का ब्यौरा उपलब्ध नहीं हैं। हांसी लाल सडक़ पर शहीद होने वालों में रोहनात गांव के कई लोग थे, जिनमें नौंदा राम जाट का नाम उल्लेखनीय है। रोहनात गावं की 20 हजार 656 बिघे 19 विसवे जमीन केवल 8100 रुपये में निलाम कर दी गई। इस अवसर पर रोहनात के प्रतिनिधियों ने उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी को गांव के इतिहास पर लिखी एक पुस्तक भी भेंट की।

Related posts

भाटला के 300 दलित परिवारों ने अपनाया बौद्ध धर्म, बीजेपी को वोट ना देने की शपथ ली

महज 30 रुपए में ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन को मिल रही है सरकार की ये सुविधाएं

Jeewan Aadhar Editor Desk

दरिंदगी की शिकार बच्ची के रुदन से गूंजा अस्पताल, उपस्थित लोगों की आंखों में आ गया पानी