आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर में पिछले काफी दिनों से कोरोना महामारी के चलते स्वास्थ्य विभाग की ओर से अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर प्रतिदिन सैम्पल लिए जा रहे है। अब तक विभाग की टीम द्वारा कस्बे में 1,200 से ज्यादा सैम्पल लिए जा चुके है। इनमें से अधिकतर की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। जिस जगह टीम जाती है वहां सैम्पल के लिए कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। आशा वर्कर्स को पहले घर या दुकानों में जाकर लोगों को समझाना पड़ रहा है।
वहीं कुछ लोगों ने दबी जुबान से बताया कि वे इसलिए सैम्पल नही दे रहे कहीं उनकी पॉजीटिव रिपोर्ट ना आ जाए। इस तरह सैम्पल देने से लोग कतरा रहे है। इस बारे में नागरिक अस्पताल के एस.एम.ओ. डा. मुकेश कुमार ने बताया कि सैम्पल देने से किसी भी व्यक्ति को नही डरना चाहिए। सैम्पल देने के बाद उस व्यक्ति का परिवार और संपर्क में रह रहे अन्य लोग सुरक्षित हो जाते है। इसलिए सबसे पहले बाहर से आने वाले व्यक्तियों को अपनी जांच अवश्य करवानी चाहिए। अनाज मंडी में शैड के नीचे विभाग की टीम में शामिल डा.सुनील भट्टी व अन्य ने 62 लोगों के सैम्पल लिए।