हिसार

आठ मरला कालोनी निवासी राजेश गांधी की पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में रीडर पद पर हुई नियुक्ति

हिसार,
जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में कार्यरत पटेल नगर आठ मरला कालोनी निवासी राजेश गांधी की हाल ही में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय चंडीगढ़ में रीडर पद पर नयुक्ति हुई है। पूरे प्रदेश से इस पद की दो ही नियुक्ति हुई है। राजेश गांधी की नियुक्ति पर न्यायिक परिसर हिसार में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार तेवतिया और न्यायिक कर्मचारी संघ द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला व सत्र न्यायधीश अजय कुमार तेवतिया ने राजेश गांधी के कार्य की सराहना की। इस अवसर पर अधीक्षक जयपाल सिंह, न्यायिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विजय धवन व उनकी टीम के सदस्य विरेंद्र कुमार उपाध्यक्ष, राकेश जांगड़ा सचिव, नवीन शर्मा सह सचिव, दर्शना सह सचिव, विनोद कुमार खचांची व अन्य स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।

Related posts

आदमपुर : बाबा के जागरण में हुई महाभारत, लात—घुसे और कस्सी चली, 1 गंभीर

Jeewan Aadhar Editor Desk

कर्मचारियों की मांगों को लेकर उपमंडल अभियंता कार्यालय पर धरना 22 को : रमेश शर्मा

भाजपा सरकार मजदूर किसान व आमजन विरोधी: मलिक