हिसार

आठ मरला कालोनी निवासी राजेश गांधी की पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में रीडर पद पर हुई नियुक्ति

हिसार,
जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में कार्यरत पटेल नगर आठ मरला कालोनी निवासी राजेश गांधी की हाल ही में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय चंडीगढ़ में रीडर पद पर नयुक्ति हुई है। पूरे प्रदेश से इस पद की दो ही नियुक्ति हुई है। राजेश गांधी की नियुक्ति पर न्यायिक परिसर हिसार में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार तेवतिया और न्यायिक कर्मचारी संघ द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला व सत्र न्यायधीश अजय कुमार तेवतिया ने राजेश गांधी के कार्य की सराहना की। इस अवसर पर अधीक्षक जयपाल सिंह, न्यायिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विजय धवन व उनकी टीम के सदस्य विरेंद्र कुमार उपाध्यक्ष, राकेश जांगड़ा सचिव, नवीन शर्मा सह सचिव, दर्शना सह सचिव, विनोद कुमार खचांची व अन्य स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।

Related posts

4 मई सोमवार से हिसार में क्या खुलेगा—क्या रहेगा बंद —जानें विस्तृत जानकारी

इंद्रपाल की मौत पर ग्रामीण हुए आक्रोशित, किया रोड जाम

Jeewan Aadhar Editor Desk

ब्रह्माकुमारीज का ‘मेरा भारत-स्वर्णिम भारत’ अभियान 11 को पहुंचेगा आदमपुर, ग्रेंड सिटी होटल में होगा शानदार स्वागत