हिसार

यूनियन ने कार्यकारी अभियंता को 24 मार्च तक का दिया अल्टीमेटम

एसएसई सेक्टर 27-28 (टीएस) के खिलाफ बिजली कर्मचारियों ने 11 वें दिन भी जारी रखा रोष प्रदर्शन

हिसार,
सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर्स यूनियन की (टीएस) सब यूनिट के बैनर तले एसएसई सेक्टर 27-28 (टीएस) सब यूनिट के तानाशाहीपूर्ण रवैये से क्षुब्ध बिजली कर्मचारियों ने आज लगातार 11 वें दिन भी अपना आंदोलन जारी रखते हुए टीएस कार्यालय विद्युत सदन के समक्ष सामने एसएसई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अध्यक्षता टीएस सब यूनिट प्रधान राजबीर फौजी ने किया तथा संचालन यूनिट सचिव अशोक सैनी ने किया।
प्रदर्शनकारी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए राज्य उप प्रधान जगमिंद्र पूनिया व सर्कल सचिव दिलबाग जांगड़ा ने बताया कि एसएसई 27-28 सेक्टर अपने अडिय़ल रवैये से बाज नहीं आ रहें और ना ही यूनियन को बुलाकर बात कर कर्मचारियों की मांगों का समाधान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एसएसई केवल ठेकेदारों के हितों को ध्यान में रख कर कार्य कर रहे हैं, जिसके चलते सब यूनिट में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। उन्होंने बताया कि एसएसई के रवैये को देखते हुए अब यूनियन ने भी इसको लेकर कड़ा कदम उठाने का निर्णय लिया है। इसके तहत कार्यकारी अभियंता को नोटिस देकर इस मामले में दखल देने की मांग की है। इसके लिए संगठन ने कार्यकारी अभियंता को 24 मार्च तक का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा कि यदि कार्यकारी अभियंता ने 24 मार्च तक इस मामले में दखल देकर कर्मचारियों की मांगों का समाधान नहीं करवाया तो संगठन 25 मार्च से उनके कार्यालय के समक्ष रोष प्रदर्शन करेगा।
कर्मचारी नेताओं ने कहा कि एसएसई की कार्यप्रणाली के कारण कर्मचारियों को आंदोलन करने पर विवश होना पड़ रहा है, जिसका सीधा नुकसान आम जनता को हो रहा है। गर्मी बढऩे के साथ ही बिजली की मांग भी बढ़ती जा रही है। ऐसे समय में एसएसई जनता व निगम हित की बजाय केवल अपने अहम को महत्व दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की सभी मांगें केवल निगम हित में हैं, जिनका लाभ अप्रत्यक्ष रूप से आम जनता को भी मिलना है।
प्रदर्शनकारी कर्मचारियों को बिजेद्र पूनिया, रमेश झोरड़, सुरेश रोहिल्ला, रमेश मोर, सुभाष लांबा, सुरेन्द्र फौजी, राजबीर जांगड़ा, विनोद सैनी, राजेश चौहान, अनिल बागड़ी, मुकेश गौतम, सतीश जाखड़ आदि कर्मचारी नेताओं ने भी संबोधित किया।

Related posts

आदर्श हाई स्कूल में मनाया गया वार्षिक समारोह

Jeewan Aadhar Editor Desk

बिजली घर में चोरों ने मचाया जमकर उत्पात, चौकीदार ने भाग कर बचाई जान

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर : 7 दिन में उपमुख्यमंत्री के सपने हुए धूमिल, भाजपा की साजिश या कुछ और..आदमपुर की किस्मत में कब आयेगी प्रदेश की राजनीति, अब 2025 का इंतजार

Jeewan Aadhar Editor Desk