हिसार

हरियाणा की लोक संस्कृति स्वांग के संवर्धन में जुटा एचएयू

डॉ. संध्या शर्मा को महिला स्वांग के लिए किया सम्मानित

हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार दिनों-दिन लुप्त होती जा रही देश की प्राचीनतम लोकधर्मी नाट्य परम्परा स्वांग के संवर्धन में जुटा हुआ है। विश्वविद्यालय से सहायक प्रोफेसर डॉ. संध्या शर्मा इसी परंपरा को आगे बढ़ाने वाली ऐसी महिला सांगी हैं जो स्वांग मंडली का प्रतिनिधित्व करती हैं। इसके लिए उन्हें हाल ही में मुख्यमंत्री मनोहर लाल एवं कला संस्कृति मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने सम्मानित भी किया। इस दौरान उन्हें प्रशंसा पत्र व नकद राशि प्रदान की गई। कुलपति प्रोफेसर बीआर कंबोज ने डॉ. संध्या शर्मा बधाई दी।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बीआर कंबोज ने कहा कि विलुप्त होती स्वांग परम्परा को बचाने के लिए डॉ. संध्या शर्मा द्वारा किए जा रहे प्रयास सराहनीय है। विश्वविद्यालय न केवल अनुसंधान, शिक्षा एवं खेलों में बल्कि हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा की अमिट छाप छोड़ रहा है और निरंतर उन्नति के पथ पर अग्रसर है।
एचएयू एकमात्र संस्थान जहां लोक-संस्कृति पाठ्यक्रम का हिस्सा
छात्र कल्याण निदेशक डॉ. देवेंद्र सिंह दहिया ने बताया कि हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय एकमात्र ऐसा संस्थान हैं जहां लोक संस्कृति को पाठ्यक्रम में एक विषय के रूप में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि निदेशालय का हरियाणा फोक लोर एवं कल्चर विभाग लोककला एवं लोक-संस्कृति को संवर्धित करने में लगातार प्रयासरत है। विश्वविद्यालय में समय-समय पर सेमिनार, वर्कशॉप, उत्सव आदि का आयोजन एवं युवा पीढ़ी की सहभागिता लोकसंस्कृति को निरंतर आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। एचएयू के विद्यार्थी न केवल लोक-साहित्य व संस्कृति को समझ रहे हैं बल्कि समय-समय पर ऑल इंडिया एग्री यूनिफेस्ट के माध्यम से लोककला का प्रस्तुतीकरण भी करते हैं। ज्ञात रहे कि डॉ. सतीश कश्यप ने भी सांग को लोकप्रिय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
प्राचीन एवं मूल स्वरूप को जन-जन तक पहुंचाना लक्ष्य : संध्या
डॉ. संध्या शर्मा के अनुसार उनका मकसद दिनों-दिन लुप्त हो रही प्रदेश की लोक कला व संस्कृति को पुन: जीवित करना है। इसके लिए विश्वविद्यालय की तरफ से भी उन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा है।

Related posts

आर्यनगर में बनने वाले डॉ. अंबेडकर भवन व संत कबीर धर्मशाला की जगह पर चलाया सफाई अभियान

सुनाम नैन की संदिग्ध मौत को लेकर सड़क पर उतरे छात्र, चार दिन का दिया अल्टीमेटम

ग्राम पंचायत आर्यनगर जिला प्रशासन को हर सहयोग देने के लिए तैयार : सरपंच जगदीश इन्दल

Jeewan Aadhar Editor Desk