हिसार

नगर के अनेक वरिष्ठजन व अधिवक्ता हुए आम आदमी पार्टी में शामिल

हिसार,
नगर के वरिष्ठ लोगों व वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने आप पार्टी का दामन थाम कर पार्टी की टोपी पहनी। आप पार्टी के युवा जोन सचिव आदित्य अग्रवाल व अमन बजाज युवा विधानसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में सेक्टर-15 में बैठक हुई जिमसें आम आदमी (आप) की गतिविधियों पर चर्चा हुई।
इस अवसर पर तरुण हंस एडवोकेट, हर्ष जैन एडवोकेट, गगन हंस, अंकुर गर्ग, नरेंद्र सैनी, सुमित इंदौरा, रजत बंसल, अशोक कुमार भट्टी एडवोकेट, अनिल कुमार, शुभम अग्रवाल, व चिरायु शर्मा ने आप पार्टी की टोपी पहनी। इस मौके पर तरुण हंस एडवोकेट को लीगल सैल का अध्यक्ष व हर्ष जैन एडवोकेट को उपाध्यक्ष नियुक्त किया। इस मौके पर जतिन हंस युवा सचिव, वीएल शर्मा, जिला प्रवक्ता, सुमित ग्रोवर विधानसभा अध्यक्ष, संजय सैन विधानसभा उपाध्यक्ष, संजय सातरोडिय़ा, रोहित कालड़ा, शुभम रहेता, संजीव मैटी आदि उपस्थित रहे।

Related posts

आदमपुर : जवाहर नगर में महिला हुई कोरोना पॉजिटिव

Jeewan Aadhar Editor Desk

जम्मू में गूंजा आदमपुर के शांति निकेतन स्कूल का नाम

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार : 27 साल के डाक्टर सहित 2 बुजुर्गों की कोरोना ने ली जान

Jeewan Aadhar Editor Desk