हिसार

विश्व खुशहाली रिपोर्ट में भारत का 136वें स्थान पर रहना चिंतनीय विषय : सजग

केंद्र व राज्यों में हैप्पीनेस मंत्रालय गठन की आवश्यकता

हिसार,
सामाजिक संस्था सजग व खुशहाली पर कार्यरत संस्था डाक्टर नेक्स्ट हैप्पीनेस ऐंड वेलनेस काउंसिलिंग रिसर्च सेंटर ने मांग की है कि देश में खुशहाली मंत्रालय का गठन किया जाए। लगातार देश के खुशहाली स्तर में सुधार करने की मांग करती आ रही दोनों संस्थाओं ने संयुक्त राष्ट्र द्वारा शनिवार को जारी विश्व खुशहाली रिपोर्ट में 2022 में भारत को खुशहाल देशों की सूची में 136वें स्थान पर रहने को चिंतनीय बताते हुए सरकार से अनुरोध किया है कि देश के खुशहाली स्तर को बेहतर बनाने के लिए केंद्र एवं सभी राज्यों में हैप्पीनेस आयोग या मंत्रालय का गठन करने का प्रावधान करें।
सजग के अध्यक्ष व सेंटर के वास्तु एवं लाइफ काउंसलर सत्यपाल अग्रवाल ने कहा है कि अपनी महान संस्कृति के आधार पर कभी विश्व गुरु रहा भारत आज विश्व में खुशहाली के स्तर पर 136वें स्थान पर होना चिंतनीय विषय है। उन्होंने मांग की है देश व राज्यों में हैप्पीनेस मंत्रालय या हैप्पीनेस आयोग आदि कोई ऐसा विभाग बनाए जो नागरिकों के शारीरिक, मानसिक व आत्मिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हमारे प्राचीन ग्रंथों, संस्कृति एवं आधुनिक तकनीक के बीच समन्वय स्थापित कर ऐसे कार्यक्रम तैयार करें जिनसे लोग जीवन में खुशहाली लाने के नये मौके तलाश सकें। सत्यपाल अग्रवाल ने कहा कि जिस देश के नागरिक खुश रहतें हैं वह देश आर्थिक उन्नति सहित सभी प्रकार से ज्यादा प्रगति करता है और वह देश सबसे ज्यादा खुशहाल होता है।

Related posts

निजी अस्पताल संचालक का अपहरण करने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

शिक्षा विभाग स्कूलों में अध्यापकों की हाजिरी बारे स्थिति स्पष्ट कर : अध्यापक संघ

प्रणामी स्कूल में प्राचार्य सिहाग ने फहराया तिरंगा