हिसार,
लॉकडाउन में दिनांक 20 अप्रैल से हिसार में जरूरी सरकारी कार्यालय खुल रहे हैं जिसमें तहसील कार्यालय भी शामिल हंै। तहसील कार्यालय में तहसीलदार विनय चौधरी को तहसील कार्यालय में आने वालों के लिए अधिवक्ता परिषद, हिसार व दिव्यांग केंद्र की तरफ से 500 मास्क भेंट किये गए। इस अवसर पर राजेश जैन, अधिवक्ता परिषद हरियाणा प्रांत उपाध्यक्ष, अधिवक्ता परिषद हिसार से सुरेश शर्मा अध्यक्ष, संदीप चोपड़ा सचिव व विजय टक्कर उप सचिव मौजूद रहे। अधिवक्ता राजेश जैन ने बताया कि कोरोना महामारी का अभी तक कोई इलाज नहीं मिला है। इस महामारी से सिर्फ दूरी बनाकर व मुंह को मास्क से ढककर ही बचा जा सकता है। अत: इस बीमारी से बचने के लिए अधिवक्ता परिषद, हिसार व दिव्यांग केंद्र हिसार निशुल्क मास्क का वितरण कर रहे हैं।