हिसार

प्रो. आर. बास्कर अवार्डस नोमिनेशन कमेटी के सदस्य नियुक्त

हिसार,
भारतीय भूवैज्ञानिक सोसायटी (जीएसआई), बैंगलोर द्वारा गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के प्रो. आर. बास्कर को अवार्डस नोमिनेशन कमेटी (एएनसी) के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। भारतीय भूवैज्ञानिक सोसायटी एक ज्यूरी का गठन करती है, जो सोसायटी को पुरस्कार के सम्बंध में अपनी सिफारिशें देती है। यह सोसायटी भूवैज्ञानिकों को श्रेष्ठ योगदान के लिए उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित करती है। ये पुरस्कार भारतीय भूवैज्ञानिक सोसायटी के वार्षिक सम्मेलन में दिए जाते हैं। एएनसी सदस्यों का कार्यकाल तीन वर्ष का होता है।

Related posts

शराब की बिक्री की चिंता छोडक़र सरकार जनता के हितों की सोचें : राममेहर घिराये

मेयर सरदाना ने श्री श्याम संग परिवार को सम्मानित किया

पाबड़ा सरपंच अंशु ने एक साल का मानदेय रिलीफ फंड में दिया, डिप्टी स्पीकर को सौंपा चेक