बकाया वेतन के भुगतान, ईपीएफ का हिसाब देने और ईएसआई कार्ड जारी न करने के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना जारी
हिसार,
सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन की जनस्वास्थ्य विभाग शाखा हिसार का जनस्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को सात माह के बकाया वेतन के बकाया वेतन का भुगतान नहीं करने, ईपीएफ का हिसाब नहीं देने और ईएसआई कार्ड जारी नहीं करने के विरोध में कैमरी रोड स्थित कार्यकारी अभियंता कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना आज चौथे दिन भी जारी रहा। धरना की अध्यक्षता ब्रांच प्रधान दीपक लोट ने की तथा संचालन ब्रांच सचिव विकास गोस्वामी ने किया। इस दौरान कार्यकारी अभियंता के कार्यालय से नरादद रहने पर कर्मचारियों ने रोष जताया।
धरना को संबोधित करते हुए ब्रांच प्रधान दीपक लोट और सचिव विकास गोस्वामी ने बताया कि विभाग में कार्यरत सैंकड़ों आऊटसोर्सिंग कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आऊटसोर्सिंग कर्मचारियों का पिछले 7-8 महीने का वेतन बकाया है। उन्होंने बताया कि संगठन द्वारा किए गए प्रयासों से कर्मचारियों का ईपीएफ काटने व ईएसआई कार्ड बनवाने की प्रक्रिया शुरू हो गई, लेकिन आज तक किसी कर्मचारी को ईपीएफ का ब्यौरा नहीं दिया गया और ईएसआई कार्ड भी उपलब्ध नहीं करवाए जा रहे हैं। इससे साफ है कि इस प्रक्रिया में भ्रष्टाचार हुआ है, जिसको दबाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संगठन लगातार लिखित व मौखिक रूप से अधिकारियों के समक्ष आऊटसोर्सिंग कर्मचारियों की आवाज उठा रहा है और कर्मचारियों की मांगों के समाधान के लिए अधिकारी गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। उन्होंने बताया कि विभाग में कार्यरत नियमित कर्मचारियों को सरकार द्वारा लागू किए हुए बरसाती, डांगरी व हेलमेट आदि का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है। अधिकारी केवल आश्वासन देकर कर्मचारियों के रोष को दबाने का प्रयास कर रहे हैं, जिसके चलते कर्मचारियों में रोष बढ़ता जा रहा है। इसलिए संगठन ने निर्णय लिया है कि जब तक उपरोक्त मांगों का समाधान नहीं किया जाता है तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।
धरना को संयुक्त कर्मचारी मंच ने भी अपना समर्थन दिया। मंच के ब्रांच प्रधान रमेश शर्मा व लीलूराम ने धरने को संबोधित करते हुए संगठन को आश्वस्त किया जब तक समस्याओं का समाधान न होता तब तक उनका पूरा सहयोग जारी रहेगा। धरना को जिला प्रधान नरेश गौतम, जिला सचिव अभयराम फौजी, सर्व कर्मचारी संघ के ब्लॉक प्रधान सुरेन्द्रमान, रामू शर्मा, ब्रांच चेयरमैन रमेश आहुजा, आदमपुर ब्रांच प्रधान रामसूरत, सुरेन्द्र चहल, पवन शर्मा, अजय डाबड़ा, राकेश शर्मा, अशोक शर्मा, वजीर रंगा, रामफल पुनियां, अशोक पुनियां, राजेन्द्र बिश्नोई, बृजलाल व दीपक आदि कर्मचारी नेताओं ने संबोधित किया।