हिसार

महारानी लक्ष्मीबाई कॉलेज में रक्तदान उत्सव

शमीम शर्मा ने किया 45वीं बार रक्तदान

हिसार,
निकटवर्ती गांव भिवानी रोहिला स्थित महारानी लक्ष्मीबाई कॉलेज में रक्तदान उत्सव का आयोजन किया गया। उत्सव का उद्घाटन गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अवनीश वर्मा ने किया। दीप प्रज्वलन से समारोह की शुरुआत हुई।
मुख्य अतिथि डॉ. अवनीश वर्मा ने रक्तदान को पवित्र कर्म बताते हुए कहा कि रक्तदानियों का जज्बा सराहनीय है। हमें समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। इस उत्सव में महाविद्यालय प्रंबधक समिति के चेयरमैन भारत भूषण प्रधान ने कहा कि रक्तदान एक सामाजिक कार्य है, जिसमें रक्तदाता को आत्मिक गौरव की अनुभूति होती है। आज के इस सात्विक पर्व में अमेरिका के कैलिफोर्निया से श्रीमती ज्योति और हरमन सिंह विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित हुए। हरमन सिंह ने पहल करते हुए रक्तदान किया। शिविर में डॉ. प्रवीन के नेतृत्व में सिविल अस्पताल हिसार की टीम ने रक्त संचयन किया। शिविर में डॉ. शमीम शर्मा ने 45वीं बार रक्तदान किया। इस अवसर पर डायरेक्टर डॉ. नीलम प्रभा ने रक्तदान को जीवन का उत्सव बताया तथा छात्राओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि अवनीश वर्मा ने सभी रक्तदानियों को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त लगभग 40 छात्राओं ने इस रक्तदान रूपी महायज्ञ में अपनी भागीदारी दर्ज की। महाविद्यालय की 90 छात्राओं ने रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया।

Related posts

पुलिस कर्मी हमारे कोरोना योद्धा, इनकी सुरक्षा जरूरी : विनय वत्स

27 जनवरी 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

भाजपा राज में घर-घर मिल रहे हैं गैस सिलेंडर, कांग्रेस राज में होती थी ब्लैक : कैप्टन अभिमन्यु