बेस्ट चालक, बेस्ट परिचालक व बेस्ट पीअन का विद्यार्थियों ने किया करतल ध्वनि से स्वागत
आदमपुर,
भादरा रोड स्थित श्रीकृष्ण प्रणामी स्कूल में बेस्ट ड्राइवर, बेस्ट कंडक्टर और बेस्ट पीअन अवार्ड की घोषणा चैयरमेन अशोक बंसल और प्राचार्य राकेश सिहाग ने की। प्राचार्य राकेश सिहाग ने बताया कि इससे पहले तीन अध्यापकों भगवान दास, शीला मंडेरना व अंजना को बेस्ट टीचर अवार्ड दिया गया। बाद में बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड वंदना वर्मा को दिया गया।
इसी तर्ज पर आज बेस्ट ड्राइवर अवार्ड के लिए सुभाष मंडेरना, बेस्ट कंडक्टर के लिए निरंजन और बेस्ट पीअन अवार्ड के लिए सीमा का चयन किया गया। इन विजेताओं को 13 अप्रैल को वैशाखी पर्व के अवसर पर सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि विद्यालय प्रबंधन ने अवार्ड के लिए 10 कैटेगिरी बनाई थी। इन पर खरा उतरने वाले सभी कर्मचारियों के लिए अवार्ड घोषित किए गए है। वहीं चैयरमेन अशोक बंसल ने कहा कि स्कूल प्रबंधन सदा से अपने कर्मचारियों को अपने परिवार का हिस्सा मानता आया है। कर्मचारियों की लग्नशीलता और परिश्रम को देखते हुए अवार्ड देकर उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है। स्कूल के विद्यार्थियों ने सभी बेस्ट अवार्डी कर्मचारियों का जोरदार करतल ध्वनि से स्वगत किया।
इस अवसर पर संदीप राठौर, अविनाश, श्रवण कुमार, अभिषेक शर्मा, प्रोमिला बिश्नोई, पूनम, उर्मिला, अनिता शर्मा, विजयालक्ष्मी, शर्मिला, संदीप कोच, हीना वासुदेव, सबीना, सिमरन गोयल, सुमन गोयल, गुरमीत, मोनिका, मदनलाल, विकास सोनी सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।