हिसार

हकृवि के शोधकर्ताओं ने श्रीनगर में आयोजित सेमिनार में जीता पुरस्कार

हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने शे-रे-कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, श्रीनगर में कृषि में मौसम व जलवायु जोखिमों का प्रबंधन विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में पुरस्कार प्राप्त किया है। इस राष्ट्रीय सेमिनार में विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं करिश्मा नंदा, डॉ. संदीप आर्य व राहुल द्वारा ‘फिजीयोलोजिकल स्टडी फॉर अंडर स्टोरी बारले क्रॉपस इन मेलिया डूबिया बेस्ड एग्रोफोरस्ट्री सिस्टम एंड इटस रोल इन क्लाइमेट चेंज मीटिगेशन’ विषय पर लिखे गए शोधपत्र को ‘न्यू क्रॉप फॉर न्यू क्लाइमेट-इनोवेटिव ब्रीडिंग प्रैक्टिसिस फॉर क्लाइमेट रेजि़लिएंट एग्रीकल्चर’ थीम के अंतगर्त पुरस्कृत किया गया जिसकी उतकृष्ट प्रस्तुति पर इन शोधकर्ताओं को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया है।
पिछले साल भी इन शोधकर्ताओं ने केरल कृषि विश्वविद्यालय, त्रिशूर में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार ऑन ‘एग्रो मैटरोलॉजिकल इंटरवेंशनस फॉर एन्हान्सिंग फॉरमरस इनकम’ में भी पुरस्कार जीते थे। शोधकर्ताओं की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज व अनुसंधान निदेशक डॉ. जीतराम शर्मा ने उन्हे बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

Related posts

सीसवाल में हुई कुलदीप की हत्या मामले में 3 अज्ञात हमलावरों पर केस दर्ज

आदमपुर में गेहूं की खरीद हुई आरंभ, करीब 20 हजार क्विंटल गेहूं खरीदी

गोअभराण्य में हजारों गायों की मौत के लिए जिम्मेवार कौन : रामनिवास राड़ा