हिसार

एम एक्स प्लेयर पर रिलीज हुई ‘बल्ली वर्सेज बिरजु’ फिल्म

पुलिसकर्मी की भूमिका में नजर आ रहे हिसार निवासी प्रदीप सोनी

प्रदीप सोनी का सपना अभिनय की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने का

हिसार,
हिसार निवासी प्रदीप सोनी एम एक्स प्लेयर पर रिलीज़ हुई फिल्म ‘बल्ली वर्सेज बिरजु’ में पुलिसकर्मी की भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म निर्देशक अरुण नागर अपनी दो सफल फिल्मों ‘गुर्जर आंदोलन’ एवं ‘रिस्कनामा’ के बाद ‘बल्ली वर्सेज बिरजु’ को दर्शकों के समक्ष लेकर आये हैं, जो कि एम एक्स प्लेयर पर रिलीज हो चुकी है, जिसे दर्शक अपने घर में टीवी, कम्प्यूटर या मोबाइल पर देख सकते है। कीर्ति मोशन पिक्चर्स और गरुड़ा सिनेप्लेक्स के बैनर तले निर्मित हिंदी फिल्म ‘बल्ली वर्सेज बिरजु’ एक फेमिली फिल्म है।
इस फिल्म में हिन्दी सिनेमा के मशहूर खलनायक किरण कुमार ने बल्ली ताऊ का जबरदस्त रोल अदा किया है। बतौर किरण कुमार यह फिल्म उनकी अब तक की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक है, बिरजू की भूमिका नंदेश गुर्जर ने निभाई है, नंदेश गुर्जर की बतौर नायक यह पहली फिल्म है। अभिनेता रजा मुराद मास्टर अतर सिंह की भूमिका में है, जो हमेशा सत्य के पथ पर चलकर जनता की भलाई का कार्य करते है। राजू खेर बिरजु और आरती के पिता की भूमिका में है, उनका यह किरदार दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ रहा है। रवि वर्मा ने इस फिल्म में धन्ना का रोल प्ले किया है जो कि किरण कुमार का राइट हैंड है। इस फिल्म में हिसार निवासी प्रदीप सोनी ने हवलदार का रोल निभाया है, उन्होंने अपने किरदार में शानदार अभिनय का प्रदर्शन किया है, जिससे वे दर्शकों पर अपनी छाप छोडऩे में सफल हुए हैं। फिल्म में उन्होंने असिस्टेंड डायरेक्टर का काम भी किया है। उन्होंने बताया कि उनका सपना अभिनय की दुनिया में एक अलग पहचान बनाने तथा एक अच्छा अभिनेता बनने का है, जिसे पूरा करने के लिए वे दिन-रात लगे हुए हैं। यह तो बस उनकी शुरूआत है, धीरे-धीरे वे अभिनय की दुनिया में अपने पैर जमाकर हिसार शहर का नाम देश-दुनिया में रोशन करेंगे।

Related posts

11 दिसंबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

5वीं की छात्रा ने जीता सबका दिल, पुलिस वालों ने की उज्ज्वल भविष्य की कामना

दवा घोटाला : हिसार का नागरिक अस्पताल संदेह के घेरे में