हिसार

अधिकारी दूषित पेयजल समस्या का 24 घंटे में करें समाधान, वरना होगी कार्रवाई : गौतम सरदाना

कैंट एरिया में मेयर ने कैंट मार्केट व आसपास के एरिया के लोगों की सुनी समस्याएं

हिसार,
कैंट एरिया दूषित पानी आमजन को पीना पड़ रहा है। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दूषित पेयजल सप्लाई की समस्या का समाधान दोनों विभाग मिलकर 24 घंटे के अंदर-अंदर करें और अपनी स्टेटस रिपोर्ट दें। यदि 24 घंटे में दूषित पेयजल सप्लाई बंद नहीं हुई तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह बात हिसार के मेयर गौतम सरदाना ने कैंट एरिया में जन समस्या सुनते हुए जनस्वास्थ्य विभाग व नगर निगम के अधिकारियों को कही। इस दौरान नगर निगम एसई आनंद स्वरूप, मंडल अध्यक्ष नरेश ग्रेवाल, पार्षद प्रतिनिधि कृष्ण सैनी, पूर्व मनोनीत पार्षद कृष्ण खटाना, एक्सईएन संदीप सिहाग, एमई संदीप बैनीवाल, जेई प्रवीण शर्मा, सीएसआइ सुभाष सैनी, गुलशन परूथी व कैंट मार्केट के व्यापारी व आसपास की कॉलोनियों के मौजिज लोग मौजूद रहे। मेयर के समक्ष हनुमान कॉलोनी व चौधरी कॉलोनी के कच्ची गलियों व दूषित पेयजल सप्लाई की समस्या रखी गई। मेयर ने नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिये कि अप्रवूड एरिया की सभी कच्ची गलियों का निर्माण जल्द से जल्द किया जाएगा। जनस्वास्थ्य विभाग व नगर निगम दोनों मिलकर दूषित पेयजल सप्लाई और सीवरेज ओवरफलो की समस्या का समाधान करें। किसी प्रकार की कोताही इस मामले में नहीं बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कैंट एरिया लोगों ने मेयर के समक्ष कैंट एरिया मार्केट के टूटे हुए रोड को ठीक करवाने की मांग की। मेयर ने बीएंडआर को फोन कर निर्देश दिये कि मार्केट के मुख्य रोड का अधिकारी निरीक्षण करें और जल्द से जल्द ठीक करवाया, जिससे कोई हादसा न हो।
कैंट मार्केट के व्यापारियों ने वर्ष 1979 में बनी मार्केट को अप्रूवड करवाने की मांग की। मेयर ने निगम अधिकारियों को निर्देश दिये कि कैंट मार्केट वर्षों पहले बनी थी और मार्केट के एरिया को अनअप्रूवड दर्शाया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा कॉलोनियों को अप्रूवड करने को लेकर सर्वे का किया जा रहा है। मार्केट का सर्वे करवाकर अप्रूवड करवाने की प्रक्रिया अमल में लाई जाये।

Related posts

विधायक जोगीराम सिहाग ने किया आंदोलनकारी पीटीआई शिक्षकों का समर्थन

चलती कार का फटा टायर, कार ग्रिल से टकराकर हुई क्षतिग्रस्त—2 गंभीर रुप से घायल

Jeewan Aadhar Editor Desk

कुलदीप बिश्नोई ने जताया कुलश्रेष्ठ के निधन पर गहरा शोक