हिसार

29 नवंबर को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

1. गीता सार पर सेमिनार
गीता सार पर सेमिनार का आयोजन सुबह 10 बजे पुराना राजकीय महाविद्यालय मैदान में।

2. जनवादी महिला समिति का धरना
जनवादी महिला समिति सुबह 10 बजे लघुसचिवालय के आगे धरना देगी।

3.रंगोली प्रतियोगिता
महिलाओं के लिए रंगोली प्रतियोगिता सुबह 10:30 बजे अग्रसेन भवन में।

4.कार्यशाला
हकृवि में प्राकृतिक एवं अध्यात्मिक विषय पर सुबह 9 बजे कार्यशाला का आयोजन।

5. विनोद पानू उर्फ काना की पेशी
रिमांड पर चल रहे विनोद पानू की आज हिसार कोर्ट में पेशी।

6.बिल्ला की पेशी
बालासंमद के बहुचर्चित दिप्ती मर्डर केस में रिमांड पर चल रहे आशीष उर्फ बिल्ला की हिसार कोर्ट में आज पेशी।
जीवन आधार बिजनेस सुपर धमाका…बिना लागत के 15 लाख 82 हजार रुपए का बिजनेस करने का मौका….जानने के लिए यहां क्लिक करे

Related posts

समाजसेविका वीना कुमारी ने होली पर्व पर गरीबों व जरूरतमंदों के बीच जाकर खुशियां बांटने का किया प्रयास

वोट से राज बदला जा सकता है तो रिमोट से मीडिया : सोनल दहिया

Jeewan Aadhar Editor Desk

राहत : दड़ौली निवासी संक्रमित युवक के परिवार सहित संपर्क में आए सभी 27 लोगों की रिपोर्ट आई नेगेटिव