हिसार

अखिल भारतीय सेवा संघ के सेवा कार्य सराहनीय : अनुष्का मिश्रा

दुर्गा अष्टमी पर भजन संध्या का आयोजन, सुमित मित्तल व टीम ने किए भजन प्रस्तुत

चार सवामणी लगाकर गौ माता को खिलाया गुड़, दलिया, तुड़ी व हरा चारा

हिसार,
अखिल भारतीय सेवा संघ ने नवरात्रों के उपलक्ष्य में इस वित्त वर्ष के पहले सेवा प्रोजेक्ट के तहत दुर्गा अष्टमी को हिसार बाइपास स्थित श्री कृष्ण गौशाला में भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी अनुष्का मिश्रा मुख्य अतिथि थीं जबकि प्रांतीय मीडिया सलाहकार राजेन्द्र सपड़ा विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम में जागरण से पहले (चार सवामणी) का कार्यक्रम रखा गया। इसमें सभी सदस्यों ने गौ माता को अपने हाथों से गुड़, दलिया, तुड़ी व हरा चारा का प्रसाद खिलाकर गौ माता का आशीष प्राप्त किया। तत्पश्चात सुमित मित्तल व उनकी टीम ने माता की चौकी कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसमें टीम ने माता के भजन प्रस्तुत करके सबको भाव विभोर कर दिया। मुख्य अतिथि अनुष्का मिश्रा ने अखिल भारतीय सेवा संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि इस वित्त वर्ष के पहले कार्यक्रम की शुरूआत भजन संध्या से करना अच्छा कदम है। विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र सपड़ा ने कहा कि अखिल भारतीय सेवा संघ द्वारा समय—समय सेवा कार्य चलाना सराहनीय है। इन सेवा कार्यों से जनता के हर हिस्से को किसी न किसी प्रकार की मदद मिलती है। कार्यक्रम के पश्चात मुख्य अतिथि अनुष्का मिश्रा को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष विनोद गोयल, शाखा संरक्षक संजय सेहरा, कोषाध्यक्ष सुमित मित्तल, उपाध्यक्ष हरिप्रकाश सिंगल, प्रांतीय प्रचार सचिव संदीप भाटिया, सह कोषाध्यक्ष विनोद वर्मा, सह सचिव संजीव राजपाल, एडवोकेट दीपक गर्ग, विष्णु गोयल, धीरज गर्ग आदि सदस्य मौजूद रहे।

Related posts

डीएसपी की अपील पर रोडवेज कर्मचारियों ने टाला चक्का जाम

उधम सिंह तेरी मोहब्बत अगर दिखा न पाऊं तो माफ करना…

Jeewan Aadhar Editor Desk

श्री गोबिंदगढ़ गुरुद्वारा ने जरूरतमंद को वितरित किया राशन व हरी सब्जियां