हिसार

हीम वैन : कैमरी रोड क्षेत्र में 372 महिलाओं व बच्चों की स्वास्थ्य जांच

हिसार,
एनीमिया मुक्त हिसार अभियान के तहत कैमरी रोड क्षेत्र में हीम वैन के माध्यम से कुल 310 महिलाओं एवं बच्चों में हीमोग्लोबिन स्तर की जांच की गई। इनमें से 240 महिलाओं व बच्चों में एनीमिया के हल्के लक्षण पाए गए। इन सभी का एचबी स्तर 9 ग्राम से 11.9 ग्राम के बीच में था। 87 महिलाओं व बच्चों का हीमोग्लोबिन स्तर 7 ग्राम से 8.9 ग्राम के बीच में था, जोकि चिंताजनक माना जाता है। 8 महिलाओं में एनीमिया के गंभीर लक्षण पाए गए। इनका एचबी स्तर 7 ग्राम से भी कम था। जांच के दौरान 37 महिलाएं व बच्चे बिल्कुल स्वस्थ मिले, जिनका हीमोग्लोबिन स्तर 12 ग्राम या इससे ऊपर था। इन सभी को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की ओर से प्रशंसा पत्र वितरित किए गए। जांच के दौरान जिन महिलाओं व बच्चों का हीमोग्लोबिन स्तर निर्धारित स्तर से नीचे था, उन्हें 1 माह के लिए आयरन, फॉलिक एसिड तथा अन्य दवाइयां नि:शुल्क वितरित की गई। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा महिलाओं व बच्चों को हेल्दी फूड के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और उन्हें डाइट प्लान के बारे में समझाया गया।

Related posts

केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जनसंगठनों के सांझे मोर्चे ने खोला मोर्चा, किया जोरदार प्रदर्शन

शिकायतों का समाधान न होने से अधिकारियों पर बरसे जिला कष्ट निवारण समिति के सदस्य

Jeewan Aadhar Editor Desk

लॉरेंस गैंग का आदमपुर कनेक्शन, 2 युवक अवैध हथियार व कारतूस सहित गिरफ्तार