हिसार

बेजुुबान पक्षियों के लिए सकोरे वितरित करके अखिल भारतीय सेवा संघ कर रहा सच्ची सेवा : पीयूष मेहता

अखिल भारतीय सेवा संघ ने टाउन पार्क में वितरित किए सकोरे

हिसार,
अखिल भारतीय सेवा संघ हिसार शाखा ने अपने सेवा कार्यों को आगे बढ़ाते हुए टाउन पार्क में सकोरे वितरित किए। शाखा अध्यक्ष विनोद गोयल की अध्यक्षता में सेवा संघ पदाधिकारियों व सदस्यों ने सुबह सैर के लिए आने वालों को सकोरे बांटे। इस अवसर पर हरकोफैड सहकारिता प्रकोष्ठ प्रदेश प्रभारी एवं दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम सीएम विंडो इंचार्ज पीयूस मेहता मुख्य अतिथि थे।
कार्यक्रम में पहुंचने पर पीयूष मेहता का सभी सदस्यों ने फूल भेंट कर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश मीडिया सलाहकार राजेंद्र सपड़ा, प्रदेश प्रचार सचिव संदीप भाटिया, शाखा अध्यक्ष विनोद गोयल, हिसार शाखा संगठन मंत्री संजय सेहरा, कोषाध्यक्ष सुमित मित्तल, सचिव जतिन वधवा उपस्थित रहे। इनरव्हील क्लब की सदस्य पूजा मित्तल, नेहा चेतल व रेणू शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रही।
मुख्य अतिथि पीयूष मेहता ने कहा कि शाखा द्वारा आमजन को सेवा करने के लिए जागरूक करके बेजुबान पक्षियों के लिए सकोरे बांटना सराहनीय कार्य है। इतनी गर्मी में पशु पक्षी पानी के जगह-जगह भटकते हैं और प्यास से व्याकुल हो जाते हैं। ऐसे में हमारा कर्तव्य है कि हम बेजुबान पक्षियों का भी ध्यान रखें। उन्होंने अखिल भारतीय सेवा संघ के सेवा कार्यों को सच्ची सेवा बताया।
शाखा अध्यक्ष विनोद गोयल ने कार्यक्रम में पहुंचने पर सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। प्रांतीय मीडिया सलाहकार राजेंद्र सपड़ा ने बताया कि शाखा द्वारा इस महीने का यह दूसरा प्रोजेक्ट है।शाखा समय-समय पर जनहित में सेवा कार्य करती रहती है। सेवा कार्य में आमजन का भी पूरा सहयोग रहता है। इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा सह कोषाध्यक्ष विनोद वर्मा, सह सचिव संजीव राजपाल, सलाहकार एडवोकेट दीपक गर्ग, सुरेंद्र सैनी, रंजीव राजपाल, राकेश गुलाटी, गुलशन कथूरिया, राजेंद्र अग्रवाल, अशोक गुप्ता, विकास बिश्नोई, सुरेश बत्रा, धीरज गर्ग व इनरव्हील क्लब के सदस्यों सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Related posts

कोरोना वैक्सीनेशन के लिए आदमपुर में सोमवार को चलाया जाएगा मेगा-ड्राइव

जल एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते भारत-नेपाल के 24 राज्यों की यात्रा करके हिसार पहुंचे सुभाष बिश्नोई

शराब के सेवन की उम्र 25 साल से 21 साल करना उचित नहीं : बजरंग गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk