हिसार

राकेश कुमार प्रधान व विरेंद्र कुमार सचिव निर्वाचित

एचएसईबी वर्करज यूनियन की आदमपुर सब यूनिट की कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से हुआ गठन

हिसार,
हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित एचएसईबी वर्करज यूनियन की आदमपुर सब यूनिट की आपाताकीन बैठक आदमपुर सब डिवीजन कार्यालय प्रांगण में हुई, जिसमें यूनियन से जुड़े कर्मचारियों ने भाग लिया। बैठक में सभी कर्मचारियों ने आपसी सहमति से यूनियन के उज्जवल भविष्य और कर्मचारियोंकी समस्याओं को मद्देनजर रखते हुए नई सब यूनिट कार्यकारिणी चुनने का निर्णय लिया।
बैठक में मुख्य चुनाव अधिकारी यूनियन की राज्य कमेटी के सहसचिव दलबीर श्योराण व मुख्य सलाहकार जसवंत सिंह ने कर्मचारियों की सहमति ने नई सब यूनिट कार्यकारिणी का गठन किया, जिसमें राकेश कुमार एलएम को प्रधान, विकास कुमार एसए उपप्रधान, विरेंद्र कुमार एमआर सचिव, रोहताश एएलएम सहसचिव, राजाराम एएलएम कैशियर, हेमंत एएलएम संगठनकर्ता, सतबीर यूडीसी चेयरमैन व त्रिलोक एसए मुख्य सलाहकार चुने गए। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को पूर्व सर्कल सचिव विकास बरवाला ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।

Related posts

हिसार : डिप्टी स्पीकर ट्रैक्टर चलाकर कर रहे हैं तिरंगा यात्रा की अगुवाई

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर के कशिश योग सेंटर में धूमधाम से मनाया गया तीज पर्व

कृषि मौसम वैज्ञानिक संघ हिसार चैप्टर के अध्यक्ष बने डॉ. सुरेंद्र धनखड़

Jeewan Aadhar Editor Desk