हिसार

एक आग्रह पर छोड़ दी धुम्रपान की 60 साल पुरानी आदत

पृथ्वी सिंह गिला व एडवोकेट बनवारी लाल बिश्नोई ने किया सम्मानित, परिजन भी हुए खुश

धुम्रपान छोड़ने पर हो रही राहत महसूस, नशा छोड़ने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति जरूरी : नेकीराम

आदमपुर,
निकटवर्ती गांव सारंगपुर निवासी एक व्यक्ति ने धुम्रपान की 60 वर्ष पुरानी आदत छोड़कर उन लोगों के सामने उदाहरण पेश किया है, जो कहते हैं कि वे धुम्रपान छोड़ नहीं सकते। उनके इस कार्य की चहुंओर प्रशंसा हो रही है।
दरअसल सारंगपुर निवासी नेकीराम खदाव पिछले लगभग 60 वर्षों से धुम्रपान कर रहे थे। इस दौरान अनेक लोगों ने समय—समय पर उन्हें धुम्रपान छोड़ने को कहा लेकिन वे इसे छोड़ नहीं पाए, या यूं कहे कि इच्छाशक्ति कड़ी नहीं कर पाए। इसी दौरान उनकी मुलाकात गांव निवासी एडवोकेट बनवारी लाल बिश्नोई से हो गई। बनवारी लाल बिश्नोई ने उन्हें धुम्रपान के नुकसान के बारे में बताना शुरू किया तो नेकीराम की इच्छाशक्ति जाग गई। उन्होंने एक झटके में अपनी 60 साल पुरानी आदत छोड़ दी। इस बुरी लत को हमेशा के लिए त्याग देने पर रिटायर्ड जेडएमईओ पृथ्वी सिंह गिला व एडवोकेट बनवारीलाल ने उन्हें उनकी ढाणी जा कर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री नेकीराम ने कहा कि एक बिश्नोई होते हुए भी बीड़ी सिगरेट पीने से बहुत शर्म महसूस होती थी परंतु बचपन में गलत संगत के कारण ये बुरी लत लग गई थी जिससे आज छुटकारा पाने पर बहुत ख़ुशी व राहत महसूस हो रही है। उनके परिवार के सदस्यों ने भी बहुत खुशी जताई। नेकीराम बिश्नोई ने सर्व समाज के सभी महानुभावों से आग्रह किया कि वे दृढ़ इच्छाशक्ति द्वारा धूम्रपान व अन्य नशों की लत से छुटकारा पाने की कोशिश करें तो अवश्य ही सफलता मिल सकती है।

Related posts

निगम आयुक्त ने गायों को गुड खिलाकर व केक काटकर गोअभयारण्य में मनाया जन्मदिन

Jeewan Aadhar Editor Desk

ट्राली में मिला युवक का शव, सिम को तोड़ कर फैंका—पुलिस जुटी जांच में

किसी भी डिपो में प्राइवेट बस लाई गई तो पूरे प्रदेश में होगा रोडवेज का चक्का जाम: किरमारा

Jeewan Aadhar Editor Desk