हिसार

भाजपा जिला सचिव संजीव रेवड़ी के पिता के निधन पर अनेक ने जताया शोक

कैबिनेट मंत्री डा. कमल गुप्ता सहित गणमान्य व्यक्तियों ने की दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना

हिसार,
भाजपा जिला सचिव संजीव रेवड़ी के पिता देशराज रेवड़ी के निधन पर पार्टी के अनेक नेताओं व गणमान्य व्यक्तियों ने शोक जताया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए दिवंगत आत्मा का शांति की प्रार्थना की।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि कैबिनेट मंत्री डा. कमल गुप्ता, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सोनाली फोगाट, स्टेट कमिश्नर पंकज मेहता, रजिस्ट्रार सुरेंद्र मेहता, राजेंद्र मेहता, हरकोफैड प्रभारी पीयूष मेहता, सत्येंद्र सिंह बेनीवाल, लक्ष्मी नारायण गुर्जर, डिप्टी मेयर जयवीर गुर्जर, श्रीनिवास गोयल, पूर्व विधायक वेद नारंग, डॉ. योगेश बिदानी, नेहा धवन, साधिका अरोड़ा, सुभाष मय्यर, रतन सैनी, कृष्णलाल रिणवा, सुरजीत ख्यालिया, ईश्वर मालवाल, लोकेश महाजन कपिल नारंग, वेद झंडई, एडवोकेट आत्मप्रकाश रहेजा व अमृत सागर ने उनके आवास पर जाकर शोक जताया। उन्होंने बताया कि तरुण जैन, राजकुमार ऐलावदी, मनीष ऐलावादी, प्रवीण जैन, विशाल मेहता, रामचंद्र गुप्ता, महावीर ढांडा, विस्तारक कपूर सिंह बेनीवाल व होशियार सिंह कौशिक के अलावा हिसार की अनेक की धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं से गणमान्य व्यक्तियों ने शोक प्रकट किया।

Related posts

सभी विभागाध्यक्ष नियमों के अनुसार जल्द से जल्द अप्रेंटिसशिप सीटें भरें : अतिरिक्त उपायुक्त

Jeewan Aadhar Editor Desk

कर्मचारियों की मांगों को लेकर उपमंडल अभियंता कार्यालय पर धरना 22 को : रमेश शर्मा

मेदांता में उपचाराधीन हिसार के बुजुर्ग की मौत, चिकित्सकों की रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगी वजह

Jeewan Aadhar Editor Desk