हिसार

रेलवे ट्रैक पर मिला दस्तावेजों से भरा बैग…

आदमपुर,
रेलवे ट्रैक के किनारे दस्तावेजों ये भरा बैग मिला तो शिव सेवा समिति ने पीड़िता को खोज उससे सम्पर्क कर उसके रिश्तेदार के सुपुर्द कर दिया। जाखोद खेड़ा निवासी शिव सेवा समिति के इंचार्ज प्रवीण सावंत ने बताया कि मंगलवार को सिरसा से दिल्ली जाने वाली किसान एक्सप्रेस में सवार एक दंपति का किसी ने नगदी, जेवर व दस्तावेज से भरा बैग चुरा लिया। चोर ने नगदी व जेवर निकालकर दस्तावेज व बैग जाखोद खेड़ा के रेलवे ट्रैक के किनारे फैंक दिया।

पीड़िता के रिश्तेदार को बैग सौंपते शिव सेवा समिति के पदाधिकारी व सदस्य।

एक रेलवे कर्मी ने इसकी सूचना प्रवीण सावंत को दी। प्रवीण सावंत अपनी टीम के सदस्य मुकेश छिंपा के साथ मौके पर पहुंचे और दस्तावेजों की छानबीन करके उन पर अंकिल फोन नम्बर पर संपर्क किया। दिल्ली के दंपति ने बताया कि किसान एक्सप्रेस में सफर के दौरान उनका बैग चोरी हो गया था। बाद में उन्होंने सिरसा से अपने रिश्तेदार को जाखोद खेड़ा भेजा तो प्रवीण सावंत की टीम बैग व दस्तावेज उनके सुपुर्द कर दिए। पीड़ित पक्ष ने बताया कि बैग में आधार कार्ड, पहचान पत्र, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक, एलआईसी व डाकघर के कागजात सहित काफी जरुरी दस्तावेज थे।

हल्दी का ज्यादा प्रयोग भी कर देगा बीमार—जानें पूरी रिपोर्ट

Related posts

यज्ञ-हवन विश्व कल्याण ने किया ‘हर घर यज्ञ-हवन’ अभियान आरंभ

आदमपुर और लाडवी में मिले कोरोना पॉजिटिव, अब सतर्कता आवश्यक

कर्मकांडी ब्राह्मणों व सेवादारों को 21 हजार की मासिक सहायता दे सरकार : समिति

Jeewan Aadhar Editor Desk