हिसार

भारी भ्रष्टाचार के चलते टूट गया हांसी-तोशाम मार्ग पर बन रहा पुल : मनोज राठी

दो वर्ष में बनना था पुल, हो गए चार वर्ष, अभी बना आधा, चार बार गिर चुका पुल

कसमें खाने वाले विधायक विनोद भ्याणा एक बार भी नहीं पहुंचे मौके पर, सीबीआई जांच हो

हांसी,
हांसी—तोशाम रोड पर बन रहा पुल भारी अनियमितताओं के चलते गिर गया। आरोप लगाया जा रहा है कि इस पुल के निर्माण में भारी खामियां है, जिसके चलते यह पुल अब तक चार बार गिर चुका है।
पुल गिरने की सूचना मिलने पर आम आदमी पार्टी के जोन प्रवक्ता एवं पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि मनोज राठी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह पुल दो वर्ष में पूरा होना था लेकिन इसको बनते हुए चार वर्ष हो गए हैं और अभी यह पुल आधा ही बन पाया है। इस पुल को केन्द्र सरकार व हरियाणा का लोेक निर्माण विभाग बना रहा है लेकिन इसका नक्शा ही गलत है और यह पुल चलने वाला नहीं है क्योंकि इसमें भारी खामियां है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस पुल के निर्माण में निम्न स्तर की साामग्री लगाई जा रही है। पुल के निर्माण में दीवार पर जो प्लेटें लगाई जा रही है, उनके चारों कोने टूटे हुए है जिस कारण यह दीवार बार—बार गिर रही है।
मनोज राठी ने कहा कि जब बिना बारिश यह पुल गिर रहा है तो बारिश यह तेज आधी के समय तो यह पुल किसी बड़े हादसे का भी कारण बन सकता है और कोई भी जानमाल का नुकसान हो सकता है। उन्होंने कहा कि बार—बार इस पुुल के गिरने के बावजूद हांसी का विधायक एक बार भी यह पुल देखने नहीं आया है। पुल के निर्माण में भारी भ्रष्टाचार हो रहा है लेकिन हांसी विधायक ने इस बारे में कभी भी मुंह नहीं खोला। उन्होंने आरोप लगाया कि पुल निर्माण में हो रहे भ्रष्टाचार को भी विधायक की शह है। जहां भी विकास कार्यों में भ्रष्टाचार का मामला आता है तो विधायक चुप्पी साध लेता है और कसमें खाने लगता है। कोई भी गलत काम होता है, वहां विधायक नहीं पहुंचता। उन्होंने सरकार से मांग की कि इस पुल के निर्माण की सीबीआई से जांच करवाई जाए ताकि पता लगाया जा सके कि यह पुल बार—बार क्यों गिर रहा है। उन्होंने कहा कि यदि पुल निर्माण की सीबीआई से जांच करवाई जाए तो उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व विधायक विनोद भ्याणा का नाम सामने आ सकता है।

Related posts

कुलेरी में गौपुत्र सम्पत सिंह की याद में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

झगड़े में गर्भ में पल रहे बच्चे को लगी चोट, जन्म के बाद मौत

आदमपुर के बहुचर्चित जमीन जालसाजी मामले में 4 दोषियों को मिली 3—3 साल की सजा, रिटायर्ड एसपी रामसिंह कर चुके है आत्महत्या

Jeewan Aadhar Editor Desk