बिश्नोई सभा प्रधान मनीराम सिगड़ ने अपनी बुआ की स्मृति में करवाई परीक्षा
परीक्षा लेने के लिए हिसार से पहुंचे एडवोकेट बनवारी लाल बिश्नोई व पृथ्वी सिंह गिला
हिसार,
निकटवर्ती गांव चौधरीवास में बिश्नोई सभा की ओर से गांव के बिश्नोई मंदिर में बिश्नोई समाज संस्कार परीक्षा का आयोजन किया गया। सभा प्रधान मनीराम सिगड़ ने अपनी बुआ पतासी देवी धर्मपत्नी श्री शंकरलाल गिला की पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में इस परीक्षा का आयोजन किया। यह परीक्षा बिश्नोई सभा चौधरीवास की ओर से मनीराम सिगड़ व पृथ्वी सिंह गिला ने राजकुमार सिगड़ की अध्यक्षता में करवाई।
आयोजक पृथ्वी सिंह गिला ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 58 परीक्षार्थियों ने भाग लिया जिसमें से 20 बच्चों के शत-प्रतिशत अंक आए। सभी बच्चों को इनाम के तौर पर शब्दवाणी दी गई। जिन बच्चों के शत—प्रतिशत अंक थे उन्हें जांभाणी बालपोथी भी दी गई। रेणु बिश्नोई को प्रथम पुरस्कार, ज्योति विश्नोई को दूसरा पुरस्कार व जन्नत विश्नोई को तीसरा पुरस्कार दिया गया। परीक्षा लेने के लिए एडवोकेट बनवारी लाल बिश्नोई व पृथ्वी सिंह गिला हिसार से पहुंचे। इस अवसर पर सूबेदार फूल सिंह भादू, मनीराम सिंगड़, राजकुमार सिंगड़, पृथ्वी सिंह खिचड़़, राममूर्ति गोदारा, अनूप तरड़, विजय बेनीवाल, कुलदीप सिगड़, मास्टर ओमप्रकाश, राजेश तरड़, कृपाराम तरड़, आत्माराम राम राहड़ व बिश्नोई सभा चौधरीवास के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।