हिसार

पृथ्वी सिंह गिला ने रोडवेज प्रांगण में करवाया पौधारोपण

सेवानिवृत हो रहे दलबीर किरमारा को भेंट किया​ चित्र

हिसार,
पर्यावरण प्रेमी एवं रिटायर्ड जेडएमईओ पृथ्वी सिंह गिला ने आज रोडवेज प्रांगण में पहुंचकर सेवानिवृत हो रहे कर्मचारी नेता दलबीर किरमारा एवं अन्य से पौधारोपण करवाया। उन्होंने रोडवेज में पांच पौधे भेंट किए और अधिक से अधिक पौधारोपण का आह्वान किया और कहा कि वे हर डिपो में पांच पौधे भेंट करेंगे।
इस अवसर पर दलबीर किरमारा ने कहा कि पृथ्वी सिंह गिला की यह मुहिम सराहनीय है। इससे सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। दलबीर किरमारा ने कहा कि पृथ्वी सिंह गिला जहां भी पौधारोपण करवाएंगे, वहां वे साथ चलने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पौधारोपण समय की मांग है। तत्पश्चात पृथ्वी सिंह गिला ने दलबीर किरमारा को उनका चित्र भी भेंट किया।

Related posts

कोरोना वायरस से बचाव के लिए सावधानी बरतना बेहद जरूरी : हिन्दुस्तानी

लॉकडाउन में व्यायाम कर शारीरिक बीमारियों से बचे: असिस्टेंट प्रोफेसर

परम्परागत खेती के साथ मशरूम व्यवसाय भी अपनाएं किसान : डॉ. सुरेंद्र