हिसार,
प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार उन किसानों के लिए फिर से सरसों खरीद शुरू की जाएगी जो किसी कारणवश अपनी सरसों की फसल नहीं बेच पाए थे। सरसों खरीद 31 मई तक की जाएगी।
उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने बताया कि किसानों की मांग पर प्रदेश सरकार ने सरसों खरीद अवधि को 31 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया है। इस संबंध में किसानों ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के माध्यम से सरकार से अनुरोध किया गया था कि बरसात आने तथा फसल पकने में देरी के चलते सभी किसान अपनी फसल निर्धारित समय पर मंडियों में नहीं ला पाए थे इसलिए सरसों खरीद अवधि को बढ़ाया जाए।
उपायुक्त ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक तथा हैफेड के जिला प्रबंधक को निर्देश दिए हैं कि किसानों की सुविधा के लिए वे सरसों खरीद के लिए गांववाइज रोस्टर तैयार करें ताकि उसके अनुरूप सरसों की खरीद की जा सके।