राजस्थान हिसार

स्वामी सच्चिदानंद ने सुनाई गुरू जम्भेश्वर भगवान के अवतार की कथा

तलवंडी बादशाहपुर में श्री जंभवाणी कथा जारी

हिसार,
निकटवर्ती गांव तलवंडी बादशाहपुर में चल रही विराट जंभवाणी हरिकथा के चौथे दिन गुरु जंभेशवर भगवान के अवतार दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कथा वाचक स्वामी सच्चिदानंद ने गुरु जम्भेश्वर भगवान की अवतार लीला का विस्तार से वर्णन किया।
बिश्नोई चेतना मंच के जिला हिसार मीडिया प्रभारी सुशील कुमार बिश्नोई ने बताया की गुरु महाराज के अवतार दिवस कथा में भारी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए। श्रद्धालुओं ने गुरु महाराज की वाणी को बड़े प्रेमभाव से सुना। इस अवसर पर बिश्नोई चेतना मंच के हिसार तहसील अध्यक्ष भादर सिंह बिश्नोई, चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत बिश्नोई, प्रमुख समाजसेवी श्रीराम सिगड़ रावतखेड़ा सहित सैंकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।

Related posts

15 नवंबर को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

बेरोजगारों के लिए 3 दिवसीय प्रशिक्षण होंगे आयोजित

किसानों की आवश्यकतानुसार विकसित करें बाजरा की उच्च गुणवत्ता व रोग प्रतिरोधी किस्में : कुलपति