हिसार,
कोरोना महामारी के बीच जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए कॉलेज विद्यार्थियों ने एक हेल्प ग्र्रुप बनाया है। इस ग्रुप ने खाद्य सामग्री एकत्रित कर जरूरतमंदों को वितरित करने का अभियान शुरू किया है। टीम में शामिल बीए द्वितीय वर्ष के रोहित मोरवाल, 12 वीं कक्षा के रमेश बिश्नोई, आईटीआई के विद्यार्थी विकास आइतान, सरजीत गोदारा, संदीप कुमार, भादर व अन्य ने बताया कि वो गांव-गांव सूखा राशन एकत्रित करते हैं। वहां से जो भी सूखा राशन जैसे गेहूँ, चावल, दाल, आटा या अन्य सामग्री मिलती है उनकी फैमिली किट बनाकर जरूरतमंद परिवारों को वितरित करते हैं। इसी अभियान के तहत गत दिवस उन्होंने 300 फैमिली किट वितरित की। ग्रामीणों ने इन विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि हर व्यक्ति के मन में दूसरों के प्रति संवेदनाएं होनी चाहिए और हमें जरूरतमंदों की हर संभव मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें अपनी सामथ्र्य के अनुसार गरीब व जरूरतमंद व्यक्तियों की सहायता करनी चाहिए, यही मानवता की सच्ची सेवा है।