हिसार

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा नागोरी गेट हिसार का चुनाव 10 जुलाई को

30 जून से शुरू हो जाएगी नामांकन प्रकिया

हिसार,
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा नागोरी गेट हिसार के चुनाव का शैड्यूल जारी हो गया है। चुनाव प्रक्रिया के लिए बनाए गए प्रशासक डा. एमएस मांजू ने बताया कि सभा का चुनाव 10 जुलाई को होगा, जिसके लिए 30 जून से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
सदस्यता सूची चस्पा करने के बाद डा. एमएस मांजू ने बताया कि इसमें प्रधान, सचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव होने हैं। एडवोकेट उमेश गांधी चुनाव अधिकारी तथा एडवोकेट संदीप चोपड़ा पर्यवेक्षक होंगे। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक सदस्यता सूची के प्रकाशन पर आपत्तियां 28 जून तक करवा सकते हैं, 29 जून को आपत्तियां का निपटारा होगा तथा 30 जून से 2 जुलाई तक नामांकन होंगे। नामांकन पत्रों की जांच 3 जुलाई को होगी तथा 4 जुलाई शाम 4 बजे तक नाम वापिस लिए जा सकेंगे। इसके बाद 4 जुलाई को ही चुनाव चिन्ह अलॉट कर दिए जाएंगे। डा. एमएस मांजू ने बताया कि चुनाव 10 जुलाई को होगा और इसी दिन परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

Related posts

विभिन्न मांगों को लेकर आदमपुर के लोग मिले रेलवे अधिकारी से

Jeewan Aadhar Editor Desk

गौशालाओं में प्रति गाय 150 रुपए दे रही है सरकार

आदमपुर में बरसात से किसानों के खिले चेहरे