हिसार

उपायुक्त ने बालसमंद एवं बीड़ क्षेत्र में फसल गिरदावरी का किया निरीक्षण

हिसार,
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने मंगलवार को बालसमंद एवं बीड़ क्षेत्र में गिरदावरी की पड़ताल की और राजस्व विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने गिरदावरी की पड़ताल के दौरान मिसमैच डाटा का निरीक्षण किया।
उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों, कानूनगों एवं पटवारियों को निर्देश दिए कि वे गिरदावरी से संबंधित कार्य मौके पर जाकर करना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने सिजरा, जमाबंदी एवं टेबलेट के माध्यम से गिरदावरी का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि फसलों की गिरदावरी करना एक अहम कार्य है, इसलिए संबंधित कर्मचारी एवं अधिकारी इसमें किसी भी तरह की कोताही न करें।
फसल खरीफ व रबी के दौरान संबंधित पटवारी द्वारा गिरदावरी का कार्य किया जाता है। इसके पश्चात कानूनगो, तहसीलदार, एसडीएम, उपायुक्त एवं आयुक्त द्वारा गिरदावरी की पड़ताल की जाती है। इसी कड़ी में उपायुक्त ने बालसमंद व बीड़ क्षेत्र में मौके पर जाकर गिरदावरी की पड़ताल की। इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी विजेंद्र भारद्वाज सहित कानूनगों एवं पटवारी भी उपस्थित थे।

Related posts

आदमपुर का मिला बड़ा तोहफा, बदल जायेगा आदमपुर का भूगोल, जानें विस्तृत जानकारी

Jeewan Aadhar Editor Desk

परम्परागत खेती के साथ मशरूम व्यवसाय भी अपनाएं किसान : डॉ. सुरेंद्र

एसएसई टकराव की स्थिति उत्पन्न कर रहे : यूनियन