हिसार

12वीं के परीक्षा परिणाम में प्रणामी स्कूल के विद्यार्थी छाए

आदमपुर,
भादरा रोड स्थित श्री कृष्ण प्रणामी सीनियर सेकेंडरी स्कूल का बारहवीं कक्षा का ​परीक्षा परिणाम काफी शानदार रहा। स्कूल के प्राचार्य राकेश सिहाग ने बताया कि कला संकाय की छात्रा वंदना ने 10 में 10 ग्रेड लेकर स्कूल को टॉप किया। वंदना ने 500 में से 487 अंक प्राप्त किए। वहीं कॉमर्स संकाय में अमरज्योति ने अंग्रेजी विषय में 100 में 100 अंक प्राप्त करते हुए कॉमर्स संकाय में 500 में से 481 अंक लेकर टॉप किया। मेडिकल संकाय में ​कशिश ने 460 अंक लेकर टॉप किया। साक्षी ने होम सांइस में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए। स्कूल के चैयरमेन अशोक बंसल ने शानदार परीक्षा परिणाम पर विद्यार्थियों, अभिभावाकों व स्कूल स्टाफ को बधाई देते हुए विद्यार्थियों के उन्नत भविष्य की कामना की।

Related posts

महिला थाना का चालक 70 हजार रूपए की रिश्वत लेता गिरफ्तार

भाजपा कार्यकर्ता ने 70,000 रुपये से भरा बैग लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय

किसानों की दशा सुधारने के लिए सेवा व समपर्ण भाव से काम करें वैज्ञानिक : कुलपति समर सिंह