हिसार

दी हिसार जिला प्राथमिक सहकारी ऋण कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक ने शुरू की वन टाइम सेटलमेंट योजना

31 दिसम्बर तक एकमुश्त राशि जमा करवाने पर ब्याज में मिलेगी 50 प्रतिशत की छूट

हिसार,
दी हिसार जिला प्राथमिक सहकारी ऋण कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक ने किसानों को राहत देने के लिए एक बड़ी योजना शुरू की है। इसके तहत 31 दिसम्बर तक एकमुश्त राशि जमा करवाने पर ब्याज में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राय साहब गोदारा ने बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों के 2825 किसानों पर इस समय 80 करोड़ 8 लाख 75 हजार रुपये बकाया है। ऐसे में जो भी बकायादार वन टाइम सेटलमेंट का लाभ लेना चाहता है, वह 31 दिसम्बर तक बैंक में जाकर अपने खाते का हिसाब करवाने के बाद एकमुश्त राशि जमा करवा सकता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा समय पर ऋण का अदायगी करने वालों को जो ब्याज माफी की स्कीम दी गई है, उसे भी मार्च 2023 तक बढ़ा दिया गया है।

ब्लॉकवाइज बकाया राशि की जाानकारी देते हुए नारनौंद बैंक शाखा प्रबंधक रमेश शर्मा ने बताया कि हिसार ब्लॉक में 505 किसानों पर 14 करोड़, 64 लाख 59 हजार रुपये बकाया है। इसी तरह हांसी ब्लॉक के 509 किसानों पर 18 करोड़, 21 लाख 19 हजार, नारनौंद ब्लॉक के 322 किसानों पर 11 करोड़, 34 लाख 93 हजार, बरवाला ब्लॉक के 619 किसानों पर 16 करोड़, 17 लाख 12 हजार तथा आदमपुर ब्लॉक के 870 किसानों पर 19 करोड़, 70 लाख 92 हजार रुपये बकाया है। रमेश शर्मा ने किसानों से अपील की कि वे इस वन टाइम सेटलमेंट योजना का अवश्य लाभ उठाएं।

Related posts

हिसार में गैंगवार के चलते मुकेश सैनी की हत्या—सामने आया बड़ा कारण

रोडवेज संयुक्त संघर्ष समिति ने स्थगित किया सीएम कैंप कार्यालय का घेराव: नैन

आदमपुर को अनाथ न समझे सरकार, मैं हूं इसका रखवाला-दुष्यंत चौटाला