हिसार

श्याम मंदिर में भजन गायकों ने किया बाबा का गुणगान, झूमे श्रद्धालु

हिसार,
सेक्टर 16—17 स्थित श्री श्याम मंदिर श्री श्यामा श्याम मंडल की ओर से भजन संकीर्तन का आयोजन किया गया। श्याम बाबा का स्तुति गुणगान कर गायक कलाकारों ने भजन सुनाकर समां बांध श्रदालुओं को झूमने को मजबूर कर दिया। बडी संख्या में श्रदालुओं ने सांध्य आरती में शामिल होकर शीश के दानी बाबा श्री श्याम का आर्शीवाद लिया। मंडल सदस्य विनोद अग्रवाल व रामकुमार गोयल ने बताया कि आगामी रविवार शुक्ल एकादशी पर सांय 4 से 10 बजे तक संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा।

Related posts

सावधानी रखकर साइबर अपराधों से बचाव संभव : आईजी

Jeewan Aadhar Editor Desk

आनंद शर्मा को एचपीएसी का सदस्य बनाए जाने का पूर्व छात्र नेताओं ने किया स्वागत

निगम आयुक्त ने ढंडूर डंपिंग स्टेशन का किया निरीक्षण