हिसार

साइंस ओम्लिपियाड में मदर्स प्राइड स्कूल के विद्यार्थियों ने जीते अनेक पदक

आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर मदर्स प्राइड कान्वैंट स्कूल के विद्यार्थियों ने नैशनल साइंस ओम्लिपियाड फाउंडेशन द्वारा दिसम्बर माह में आयोजित साइंस ओम्लिपियाड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। विज्ञान अध्यापक कुलदीप सांखला ने बताया कि कुल 85 विद्यार्थियों ने यह परीक्षा दी जिसमें 6 गोल्ड, 5 सिल्वर तथा 5 ब्रोन्ज मेडल विद्यार्थियों को मिले। गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में प्रेक्षा, उदित, नीतू, प्रचेता, ऋषभ और वीरेंद्र शामिल है। अन्य सभी विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से इस परीक्षा को पास कर जोनल स्तरीय रैंक हासिल की। स्कूल की डायरैक्टर मनीषा जांगड़ा ने बताया कि विज्ञान तथा गणित में विशेष रूचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए ओम्लिपियाड परीक्षा एक अच्छा अवसर है। स्कूल चेयरमैन धर्मवीर जांगड़ा व सभी स्टाफ सदस्यों ने विद्यार्थियों को समानित करते हुए हर्ष जताया।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

अग्रोहा थाने के एएसआई सहित तीन पुलिसकर्मी किए क्वारंटीन

गाय को जोडक़र ही पूरी होगी स्वदेशी की अवधारणा : गंगवा

आदमपुर : चोरी करने की प्लानिंग पड़ी उल्टी