हिसार

बरसात का मौसम है आया

बरसात का मौसम है आया

बरसात का मौसम है आया,
झमाझम बरस रहे हैं बदरवा
घटाएं उमड़ रही गगन में
बिजलीयां चमक रही आसमां में।

प्रकृति खूब खुश नजर आए
किसान मन ही मन मुस्कुराऐं
बच्चे बरसात का लूत्फ उठाऐं
मौसम प्रियतम की याद दिलाए?

कोयल की सुनती कुक सुरीली
पक्षियों की चहचहाट लगती रसीली
मोर नाचते दिखें जंगल में
मस्त हो रहे जानवर मन में।

हर तरफ नजर आ रही हरियाली
चेहरों पर सबके दिख रही खुशियाली
बिन बरसात कहां से आए पानी
बरसात से ही सजती होली दिवाली।

बरसात का मौसम सबको सुहाऐ
बरसात देश में तरक्की लाए
बरसात का पानी व्यर्थ न जाए
सब मिलकर ऐसा अभियान चलाएं।

पुष्कर दत्त
मो. 94163 38524

Related posts

नवजात शिशु को दुकान के आगे रखकर महिला हुई फरार : कैमरे में कैद हुई पूरी हरकत

साध्वीश्री सुमन का चातुर्मास मांगलिक प्रवेश बुधवार को, जिज्ञास शांत के माह होते हैं चातुर्मास

उकलाना के बदलेंगे दिन, किसानों की आय होगी दोगुनी—ओपन जिम सहित कई योजनाओं को मिली मंजूरी