देश

कैंसर पीड़ित ड्राइवर को पीएम मोदी का सहारा

शिमला

अगर आप जीवन में पोजिटिव है तो आपको कोई भी समस्या तंग नहीं कर सकती। शिमला के एक गरीब ड्राइवर को कैंसर हुआ। इलाज के लिए पैसे नहीं है पास में। लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी। स्थानीय नेताओं से मदद मांगी। सीढ़ी दर सीढ़ी बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंची और ड्राइवर को उपचार के लिए आर्थिक मदद मिल गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैंसर से जूझ रहे हिमाचल प्रदेश के एक गरीब ड्राइवर के इलाज के लिए 3 लाख रुपये की आर्थिक मदद को मंजूरी दे दी है। अवतार सिंह (38) को मुंह का कैंसर है और इस वजह से पिछले वर्ष उसकी नौकरी चली गई थी। डॉक्टर ने उससे 3 लाख रुपये की व्यवस्था करने को कहा, जिसके बाद उसकी सभी उम्मीदें खत्म होती दिख रही थीं।सिंह ने इसके बाद बीजेपी की कांगड़ा यूनिट के पदाधिकारी रणबीर निक्का से मुलाकात की, जिन्होंने पूरे मुद्दे को स्थानीय सांसद शांता कुमार के सामने रखा और परिवार को आर्थिक मदद मुहैया कराने की गुजारिश की। शांता कुमार ने 31 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी को खत लिखकर पूरे मामले की जानकारी दी और आर्थिक मदद का अनुरोध किया। उनके इस अनुरोध को स्वीकार कर लिया गया है। सिंह और उनके परिवार के सदस्यों ने मदद के लिए प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार जताया और कहा कि अब दिल्ली के एक अस्पताल में उनका इलाज शुरू हो सकेगा।

Related posts

‘मोदी को अज्ञात खतरे’ को देखते हुए बढ़ाई सुरक्षा, अब मंत्री भी नहीं मिल पायेंगे पीएम से

दिल्ली की डीटीसी और क्लस्टर बसों में नहीं लगेगा किराया, फ्री होगी पूरी यात्रा

Jeewan Aadhar Editor Desk

चुनाव आयोग ने किया ‘एक प्रत्याशी एक सीट’ का समर्थन, जुलाई तक टली सुनवाई