देश हिसार

नवीन जिंदल को सीबीआई कोर्ट ने किए समन जारी

नई दिल्ली: सीबीआई की एक विशेष अदालत ने उद्योगपति और कांग्रेस के पूर्व सांसद नवीन जिंदल तथा अन्य के खिलाफ समन जारी किए है।
मध्यप्रदेश में उर्तन उत्तरी कोल ब्लॉक आवंटन में दायर मामले में दाखिल आरोप पत्र पर संज्ञान लेते हुए उन्हें आज समन जारी किया। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश भरत पराशर ने यह समन जारी किया। इस मामले की अगली सुनवाई चार सितंबर को होगी। सीबीआई का आरोप है कि जिंदल स्टील और पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) ने उपकरणों की खरीद में अनियमितता बरती और कोयला मंत्रालय को दिग्भ्रमित किया। यह भी आरोप है कि जेएसपीएल ने तत्कालीन कोयला राज्य मंत्री दसारी नारायण राव के साथ मिलकर कोल ब्लॉक आवंटन करने वाली स्क्रीनिंग समिति को भी प्रभावित किया। न्यायमूर्ति पराशर ने नवीन जिंदल के अलावा कंपनी के पूर्व निदेशक सुशील मारू, पूर्व उप प्रबंध निदेशक आनंद गोयल और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विक्रांत गुजराल को कथित धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के लिए समन जारी किया है।

Related posts

गुजविप्रौवि के 32 विद्यार्थियों का फॉच्र्यून-500 सॉफ्टवेयर कंपनी कॉग्निजेंट में चयन

एडीसी ने अनाज मंडी व हेल्प डेस्क का दौरा कर फसल प्रबंधों की तैयारियों का लिया जायजा

….मैं नचना श्याम दे नाल आज मैनु नच लेन दे

Jeewan Aadhar Editor Desk