सिरसा।
नौहरिया बाजार में कपड़े व्यापारी के घर में चोरें ने सेंध लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। जानाकरी के अनुसार मंगलवार देर रात ताले तोड़कर चोरों ने विनोद जैन के घर से लाखों रुपए का कैश, कीमती गहने और प्रॉपर्टी के कागजात चुरा लिए। घटना के समय पूरा परिवार एक शादी में गया हुआ था। अलस्सुबह जब परिवार घर लौटा तो ताले टूटे मिले। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में विनोद जैन ने बताया है कि मंगलवार को उनके भतीजे की शादी थी। रात में घर को ताले लगाकर पूरा परिवार शादी समारोह में गया हुआ था। सुबह करीब 4 बजे जब वे वापिस लौटे तो घर के ताले टूटे हुए थे। घर के अंदर कमरे में अलमारी भी तोड़ी गई थी। उसका सारा सामान बिखरा हुआ था। विनोद जैन के अनुसार चोरों ने घर में 3 अलग-अलग बैगों में रखे 7 लाख रुपए, घर के कागजात और कीमती गहने चुरा ले गए। पुलिस को दी रिपोर्ट के अनुसार घर से 1 कनौती, 4 चूड़ी, 2 कंगन, 3 नथ, 3 चेन, 2 मोतियों के हार (एक बड़ा और एक छोटा), 1 रूबी सैट, 8 अंगूठियां, 5 जोड़ी टोपस और 1 टीका चोरी हैं। वहीं आर्टिफिशियल ज्वैलरी को चोरों ने हाथ भी नहीं लगाया।
इस बारे में थाना सिटी प्रभारी राम सिंह बिश्नोई का कहना है कि सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम भी बुलाई गई। इसके बाद विनोद जैन की शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है। साथ ही आस-पड़ोस के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चैक की जा रही हैं।
previous post