फतेहाबाद सिरसा हिसार

नित्य प्रति करनी चाहिए गौमाता की सेवा : डा. मधु बिश्नोई

सिरसा के गांव बुर्ज भंगू में जंभवाणी व गौ कथा शुरू

पर्यावरण प्रेमी पृथ्वी सिंह गिला ने करवाया पौधारोपण, बिश्नोई समाज संस्कार परीक्षा की जानकारी दी

सिरसा,
जिले के गांव बुर्ज भंगू की श्री हरि राम गौशाला मे पौधारोपण के साथ जम्भवाणी व गौ कथा का शुभारंभ हुआ। समाज की प्रसिद्ध भजन गायिका डा.मधु बिश्नोई ने कथा में प्रवचन दिए।
डा. मधु बिश्नोई ने गौ सेवा के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि गाय के शरीर में 33 कोटि देवताओं का वास होता है। गाय की सेवा करने से न केवल पुण्य मिलता है ​बल्कि गाय के शरीर पर नित्य प्रति हाथ फेरने मात्र से कई रोगों का निदान हो जाता है। उन्होंने कहा कि गुरू जम्भेश्वर भगवान एवं श्री कृष्ण भगवान ने गायों की सेवा करके व गायें चराकर हमें संदेश दिया कि गायों की सेवा नित्यप्रति करनी चाहिए।
कथा से पूर्व पर्यावरण प्रेमी पृथ्वी सिंह गिला पौधा लेकर पहुंचे। उन्होंने कथा से पूर्व डा. मधु बिश्नोई से पौधारोपण करवाया। पृथ्वी सिंह गिला ने आए हुए श्रद्धालुओं को बिश्नोई समाज संस्कार परीक्षा के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर गौशाला प्रधान राममूर्ति बेनीवाल, सरपंच रोहताश बेनीवाल, उदयपाल बेनीवाल, वीरेंद्र बेनीवाल, बलविंदर बेनीवाल, महावीर बेनीवाल, अजमेर सिंह बेनीवाल, रमेश बेनीवाल, मोहन बेनीवाल, सुभाष बेनीवाल, रायसाहब चौकीदार, गहनाराम, राधेश्याम बेनीवाल, अमर सिंह बेनीवाल, ओमप्रकाश बेनीवाल, सोनू व रवि बेनीवाल उपस्थित थे। पौधारोपण करवाने के लिए सरपंच रोहतास बेनीवाल ने पृथ्वी सिंह गिला का धन्यवाद किया। उनको आश्वासन दिया कि जल्द ही वे अपने गांव में बिश्नोई समाज संस्कार परीक्षा करवाएंगे। कार्यक्रम में पृथ्वी सिंह गिला को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

Related posts

सावधानी रखकर साइबर अपराधों से बचाव संभव : आईजी

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर में पकड़ा गया CET एग्जाम में फर्जी परीक्षार्थी, दोस्त के स्थान पर दे रहा था पेपर

Jeewan Aadhar Editor Desk

पराली : 30 नवम्बर तक ठीकरी पहरे को जारी रखने के दिये निर्देश

Jeewan Aadhar Editor Desk