दुनिया देश

वाघा सीमा से भारत लौटीं उजमा

अमृतसर
आखिरकार उजमा की भारत वापसी हो ही गई। पाक में बंदूक के बल पर नापाक शादी की शिकार हुई भारतीय युवती उजमा वाघा सीमा से भारत आईं। उजमा ने वाघा बॉर्डर पर देश की धरती को छूकर सलाम किया। इस दौरन वो काफी खुश नजर आ रही थी। भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है। सुषमा ने लिखा, ‘उजमा, भारत की बेटी का अपने घर में स्वागत है। तुम्हें जिन तकलीफों से गुजरना पड़ा, उसके लिए मैं माफी चाहती हूं।’ बुधवार को इस्लामाबाद हाई कोर्ट के फैसले के बाद उजमा की भारत वापसी का रास्ता साफ हो गया था। अदालत ने फैसला दिया था कि उजमा भारत वापस जा सकती हैं। साथ ही, पाकिस्तान पुलिस को भी कोर्ट की ओर से निर्देश मिला था कि वह उजमा को वाघा सीमा तक सुरक्षित पहुंचाए। उजमा का मामला उस समय सामने आया, जब उसके पति ताहिर ने अदालत में एक अर्जी दाखिल कर आरोप लगाया कि इस्लामाबाद स्थित भारतीय दूतावास उजमा को अपने परिसर से बाहर नहीं निकलने दे रहा है। ताहिर का कहना था कि वह और उजमा वीज़ा लेने के लिए दूतावास गए थे। इसके बाद उजमा ने आरोप लगाया कि ताहिर से उसकी जबरन शादी करवाई गई थी।

Related posts

दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता के आवास पोयस गार्डन के कार्यालय ब्लॉक पर आयकर विभाग के छापे

Jeewan Aadhar Editor Desk

बनेगा थर्ड फ्रंट? 2019 के लिए दिल्ली में दीदी का दरबार, नेताओं की कतार

हो गया चुनाव का शंखनांद, जानें कब हरियाणा—पंजाब में कब होगा मतदान

Jeewan Aadhar Editor Desk