देश

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस हादसे में बाल-बाल बचे

मुंबई
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस वीरवार को एक हादसे में बाल-बाल बच गए। लातूर में उनका हेलिकॉप्टर उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही क्रैश हो गया। हालांकि, इस हादसे में सीएम और हेलिकॉप्टर सवार सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं। फडणवीस ने ट्वीट करके अपने ठीक होने की जानकारी दी है। खबर के मुताबिक, सीएम लातूर से बस निकले ही थे कि यह हादसा हो गया। उनके साथ हेलिकॉप्टर में उनके ओएसडी प्रवीण परदेसी के अलावा दो अन्य स्टाफ भी मौजूद था। अच्छी बात यह है कि सीएम पूरी तरह सुरक्षित हैं, लेकिन क्रैश में हेलिकॉप्टर के बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने से जुड़ी तस्वीरें सामने आई हैं। जानकार मानते हैं कि हेलिकॉप्टर ज्यादा ऊंचाई से नीचे नहीं गिरा, इसलिए किसी को नुकसान नहीं पहुंचा। हादसा होते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। हालांकि, फिलहाल यह नहीं पता चल सका है कि दुर्घटना की वजह क्या है। अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक, टेक्निकल खामी की वजह से पायलट ने हेलिकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग करवाई।

Related posts

लाॅकडाउन को लेकर पीएम मोदी ने कही बड़ी बात-जानें विस्तृत रिपोर्ट

प्राकृतिक तेल, गैस, बिजली व रियल एस्टेट हो जीएसटी में शामिल, बिस्कुट, नमकीन जैसी खाद्य सामग्री हो 5 फीसदी जीएसटी दायरे में शामिल—बजरंग दास गर्ग

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ की अमेरिका में हत्या की खबर निकली फर्जी, दल्ला लखबीर गैंग ने ली जिम्मेवारी

Jeewan Aadhar Editor Desk