देश

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस हादसे में बाल-बाल बचे

मुंबई
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस वीरवार को एक हादसे में बाल-बाल बच गए। लातूर में उनका हेलिकॉप्टर उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही क्रैश हो गया। हालांकि, इस हादसे में सीएम और हेलिकॉप्टर सवार सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं। फडणवीस ने ट्वीट करके अपने ठीक होने की जानकारी दी है। खबर के मुताबिक, सीएम लातूर से बस निकले ही थे कि यह हादसा हो गया। उनके साथ हेलिकॉप्टर में उनके ओएसडी प्रवीण परदेसी के अलावा दो अन्य स्टाफ भी मौजूद था। अच्छी बात यह है कि सीएम पूरी तरह सुरक्षित हैं, लेकिन क्रैश में हेलिकॉप्टर के बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने से जुड़ी तस्वीरें सामने आई हैं। जानकार मानते हैं कि हेलिकॉप्टर ज्यादा ऊंचाई से नीचे नहीं गिरा, इसलिए किसी को नुकसान नहीं पहुंचा। हादसा होते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। हालांकि, फिलहाल यह नहीं पता चल सका है कि दुर्घटना की वजह क्या है। अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक, टेक्निकल खामी की वजह से पायलट ने हेलिकॉप्टर की क्रैश लैंडिंग करवाई।

Related posts

बिना कॉलेज और कोचिंग गए बने IPS अफसर, अब छात्रों को मुफ्त करा रहे हैं तैयारी

महाराष्ट्र में चाय घोटाला! रोज 18500 कप चाय पीते रहे CM के मेहमान, 3 करोड़ का बिल

आने वाले समय में सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल, मोदी सरकार ने दिए संकेत