देश

नेता की सेना के प्रति घटिया सोच

कन्नूर
केरल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के सेक्रेटरी कोडियरी बालाकृष्णन ने सेना के प्रति एक अशोभनीय बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि भारतीय सेना को अतिरिक्त शक्तियां दी जाएं तो वह औरतों का अपहरण और रेप भी कर सकती है। केरल के नेता का यह बयान रक्षा मंत्री अरुण जेटली के उस बयान के एक दिन बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि युद्ध जैसे हालात में सशस्त्र बलों को खुद से निर्णय का अधिकार होना चाहिए।

बालाकृष्णन ने कहा, ‘वे (सेना) किसी के साथ कुछ भी कर सकते हैं। अगर वे चार लोगों को एक साथ देख लें तो उन्हें गोली भी मार सकते हैं। वे किसी भी औरत को उठाकर उसका रेप कर सकते हैं, किसी को भी उनसे सवाल पूछने का हक नहीं है।’
नेता ने कहा कि जहां भी सेना है वहां यही हाल है।उन्होंने आगे कहा कि अगर कन्नूर में सेना तैनात कर दी जाए तो लोगों और सेना के बीच संघर्ष शुरू हो जाएगा। एक दिन पहले रक्षा मंत्री ने कहा था कि तनावपूर्ण स्थिति के दौरान सशस्त्र बलों को संसद के सदस्यों से सलाह लेने की जरूरत नहीं होती है और इस स्थिति में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उन्हें जो उपयुक्त लगे, कर सकते हैं।

Related posts

दलितों के कार्यक्रम में अमित शाह का विरोध, देखें हंगामे का वीडियो

बजट सत्र में इनकम टैक्स और जीएसटी स्लैब में सरकार करे बदलाव—बजरंग दास गर्ग

बोधगया में विस्फोट करने वाले उग्रवादियों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, रोहिंग्या मामले का लेना चाहते थे बदला