देश

नेता की सेना के प्रति घटिया सोच

कन्नूर
केरल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के सेक्रेटरी कोडियरी बालाकृष्णन ने सेना के प्रति एक अशोभनीय बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि भारतीय सेना को अतिरिक्त शक्तियां दी जाएं तो वह औरतों का अपहरण और रेप भी कर सकती है। केरल के नेता का यह बयान रक्षा मंत्री अरुण जेटली के उस बयान के एक दिन बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि युद्ध जैसे हालात में सशस्त्र बलों को खुद से निर्णय का अधिकार होना चाहिए।

बालाकृष्णन ने कहा, ‘वे (सेना) किसी के साथ कुछ भी कर सकते हैं। अगर वे चार लोगों को एक साथ देख लें तो उन्हें गोली भी मार सकते हैं। वे किसी भी औरत को उठाकर उसका रेप कर सकते हैं, किसी को भी उनसे सवाल पूछने का हक नहीं है।’
नेता ने कहा कि जहां भी सेना है वहां यही हाल है।उन्होंने आगे कहा कि अगर कन्नूर में सेना तैनात कर दी जाए तो लोगों और सेना के बीच संघर्ष शुरू हो जाएगा। एक दिन पहले रक्षा मंत्री ने कहा था कि तनावपूर्ण स्थिति के दौरान सशस्त्र बलों को संसद के सदस्यों से सलाह लेने की जरूरत नहीं होती है और इस स्थिति में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उन्हें जो उपयुक्त लगे, कर सकते हैं।

Related posts

सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्थरबाजों को दी बड़ी चेतावनी—वीडियो देखें क्या कहा सेना ने

Jeewan Aadhar Editor Desk

जवानों को मिलेगा विशेष अंगवस्त्र, आग—पत्थर-पेट्रोल बम का भी नहीं असर

वायुसेना का एक चॉपर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, 7 एयरपोर्ट की सभी फ्लाइटों को किया रद्द

Jeewan Aadhar Editor Desk