देश

आदमपुर की बेटी ने कर दिखाया कमाल

जीवन आधार न्यूज मोबाइल APP का डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करे।
आदमपुर
मदर्स प्राइड कान्वैंट स्कूल सफलता का दूसरा नाम बन गया है। स्कूल ने कई प्रतिभाओं को ऐसा तराशा है कि वे अब देश में शीर्ष संस्थानों व पदो पर विराजमान है। ऐसे ही देश के शीर्ष 18 लॉ इंस्टीट्यूट में प्रवेश के लिए हुई कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) में आदमपुर मदर्स प्राइड कान्वैंट स्कूल की पूर्व छात्रा नेहा गोयल को 209वां रैंक प्राप्त किया है। अखिल भारतीय स्तर आयोजित इस परीक्षा में अच्छी रैंक आने पर शनिवार को मदर्स प्राइड कान्वैंट स्कूल में छात्रा का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। स्कूल के चेयरमैन धर्मवीर जांगड़ा ने बताया कि क्लैट को देश की कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है।
इस वर्ष देश के 18 शीर्ष लॉ कालेजों के 2200 सीटों पर दाखिलों के लिए 51,000 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। गत दिवस घोषित हुए परीक्षा परिणाम में नेहा गोयल ने 209वां रैंक हासिल किया है। नेहा ने बताया कि पेपर में सवाल देखर पहले डर लगा, लेकिन जितने आते थे उतने सवाल हल किए। इस वजह से नेगेटिव मार्किंग कम हुई। छात्रा का कहना है कि वो रोजाना 6 से 8 घंटे पढ़ाई करती थी। सालभर से सोशल मीडिया से भी दूरी बनाई साथ ही रोज अखबार भी पढ़ती थी। छात्रा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपनी कड़ी मेहनत को दिया है। नेहा एक सफल वकील बन उन लोगों की मदद करना चाहती है जो बड़े-बड़े वकीलों की भारी फीस देने में असमर्थ है। होनहार छात्रा के पिता माडल टाऊन निवासी मनोज गोयल व शिक्षिका माता सुमन गोयल ने बताया कि गत वर्ष 12वीं कक्षा में नान मैडीकल संकाय में नेहा ने 92.8 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। इसके अलावा पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ में दाखिले के लिए नेहा ने 30वीं रैंक प्राप्त की है। इस मौके पर मनीषा जांगड़ा, मनोज गोयल, अजय मित्तल, विक्रम सिंह, उग्रसैन, चंचल कथूरिया आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़े—आदमपुर की पुत्रवधु ने छोड़ा सबको पीछे

Related posts

भारत दुनिया का छठा सबसे अमीर देश, कुल संपत्ति 8,230 अरब डॉलर : रिपोर्ट

1975 में इंदिरा गांधी ने लगाई थी इमरजेंसी, अब 25 जून को ‘काला दिवस’ मनाएगी बीजेपी

उकलाना में एक होटल से 14 किलो चूरापोस्त बरामद