देश

उत्तर कोरिया पर सख्त कार्रवाई जरुरी—अमेरिका

संयुक्त राष्ट्र
उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण पर अमेरिका समेत अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निकी हेली ने एबीसी न्यूज से बातचीत में कहा कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन पर उन्माद सवार है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से उत्तर कोरिया के खिलाफ और ज्यादा सख्त प्रतिबंध लगाने के लिए सभी देशों से अपील की। निकी ने कहा कि अमेरिका उत्तर कोरिया पर ‘शिकंजा कसना’ जारी रखेगा।

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निकी हेली ने ट्वीट किया कि उत्तर कोरिया के इस कदम का कोई औचित्य नहीं है। हेली ने कहा कि यह एक वास्तविक खतरा है। वहीं NATO की प्रवक्ता ओना लंगेस्कु ने उत्तर कोरिया के कदम को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन करार दिया है। पिछले दो सप्ताह में उत्तर कोरिया की तरफ से किया गया यह दूसरा मिसाइल परीक्षण था।

यूरोपीय यूनियन ने भी उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण की आलोचना की है। EU की प्रवक्ता मजा कोसिजैनकिक ने इसे अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बताया है। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र में तनाव भड़केगा।

Related posts

तेज रफ्तार ने ली जान, डिवाइडर से टकराई गाड़ी, मौके पर मौत

चिंताजनक : 186 पॉजिटिव लोगों में नहीं दिखे कोरोना के लक्षण, केजरीवाल बोले—नहीं देंगे लॉकडाउन में छूट

भगवान परशुराम जन सेवा समिति के सदस्य ने पूणा में बांटी राशन सामग्री