नई दिल्ली,
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर जारी बहस के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला किया। उन्होंने जुमलों का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन सरकार ने सिर्फ चार लाख युवाओं को नौकरी दी। राहुल गांधी ने कहा कि ये सरकार सिर्फ झूठे वादे करती है और पूरा देश जुमला स्ट्राइक का शिकार है।
#WATCH LIVE: Congress President Rahul Gandhi speaking during #NoConfidenceMotion debate in Lok Sabha https://t.co/esYiOCM4fR
— ANI (@ANI) July 20, 2018
राहुल ने राफेल सौदे पर अंगुली उठाते हुए कहा कि पीएम मोदी फ्रांस गए तो अचानक 1600 करोड़ रुपये प्रति हवाई जहाज हो गया। पहले राफेल 540 करोड़ का था। राहुल इतने पर ही नहीं रुके। उन्होंने कहा कि पीएम के दबाव में आकर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने देश से झूठ बोला है।
राहुल के इस आरोप पर रक्षामंत्री भड़क गई। उन्होंने राहुल के बयान पर आपत्ति जताई और बोलने के लिए समय मांगा। इस पर स्पीकर ने कहा कि राहुल बार-बार रक्षामंत्री का नाम ले रहे हैं। इसलिए रक्षामंत्री को अपनी बात रखने का मौका दिया जाएगा।
राहुल ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी 10-20 कारोबारियों के लिए सब कुछ करते हैं। बड़े कारोबारियों से पीएम के रिश्तों को दुनिया जानती है। पीएम ने एक कारोबारी को 45 हजार करोड़ का फायदा पहुंचाया। ये आरोप लगाने के बाद राहुल ने कहा पीएम मोदी नर्वस दिख रहे हैं। इसलिए वे मेरी आंखों में नहीं देख रहे हैं।
I can see him smiling. But there's a touch of nervousness in the gentleman & he is looking away from me. I can understand that. He cannot look into my eyes, I can see that because the Prime Minister has not been truthful: Rahul Gandhi in Lok Sabha. #NoConfidenceMotion pic.twitter.com/lI7NcgMQxH
— ANI (@ANI) July 20, 2018
राहुल ने पीएम के चौकीदार वाले बयान पर भी हमला किया। राहुल ने कहा कि पीएम चौकीदार नहीं भागीदार हैं। राहुल ने कहा कि पीएम मोदी जब चीन के राष्ट्रपति के साथ झूला झूल रहे थे, उसी समय चीन के सैनिक भारतीय सीमा में घुस आए। लेकिन हमारे सैनिकों ने शक्ति दिखाई और उन्हें खदेड़ दिया।
कुछ महीने बाद ही पीएम चीन गए और बिना एजेंडे के बात की। वहां उन्होंने घुसपैठ की बात ही नहीं उठाई। पीएम ने देश के सैनिकों को धोखा दिया है।