हरियाणा

CBSE 12वीं: तीन टॉपर चंडीगढ़ के, पानीपत की बेटी ने भी रचा इतिहास

पंचकूला
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ने रविवार को 12वीं के परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी है। पंचकूला जाेन के पांच राज्‍यों का परीक्षा परिणाम यहां रीजनल ऑफिस से जारी किया गया है, जिसमें पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू व कश्मीर और चंडीगढ़ हैं। इस रिजल्ट में चार टॉपर में से तीन चंडीगढ़ के हैं। इस बार परीक्षा परिणाम एक फीसदी कम हुआ है। आल इंडिया पास फीसदी 82 है। चार टापर्स में पहला स्‍थान उत्तर प्रदेश के नोएडा की रक्षा गोपाल ने पाया है, जिसके 99.6 फीसदी अंक हैं। सेकंड टॉपर चंडीगढ़ के डीएवी पब्लिक स्कूल की भूमि सावंत हैं। भूमि ने 99.4 फीसदी अंक हासिल किए है। तीसरे टॉपर चंडीगढ़ के आदित्य जैन हैं। आ‍दित्‍य जैन ने कॉमर्स संकाय में 99.2 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वह भवन विद्या मंदिर के छात्र हैं। चौथी टॉपर चंडीगढ़ की मन्नत लूथरा है। उनकाे भी 99.2 प्रतिशत अंक हासिल हुआ है। वह भी चंडीगढ़ के भवन विद्या मंदिर की छात्रा हैं। इसके अलावा पानीपत के बाल विकास पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली लड़की ने 98.7 पर्सेंट नंबर हासिल किए हैं।

Related posts

एचसीएस पेपर लीक मामले में सुभाष गोदारा, सुशील भादू और तेजेंद्र बिश्नोई को हाईकोर्ट से जमानत

स्कूल के बाहर 11वीं के छात्र की चाकुओं से गोदकर हत्या, हमलावर फरार

Jeewan Aadhar Editor Desk

पुलिस के जाल में फंस गए कालू और छोटा, चाकू, पिस्तोल व कारतूस बरामद