देश

अलगाववादियों को कश्मीरी युवाओं ने मारा करारा तमाचा

श्रीनगर
आतंकी सबजार बट के मारे जाने के बाद अलगाववादियों की तरफ से घाटी में बुलाए गए 2 दिन के बंद को कश्मीरियों ने पूरी तरह से नाकार दिया। ​इतना ही नहीं, अलगााववादियों को करारा तमाचा मारते हुए सैकड़ों कश्मीरी युवा रविवार को सेना भर्ती परीक्षा में शामिल हुए। सेना के एक अधिकारी ने बताया, ‘विभिन्न अलगाववादी गुटों से बंद के आह्वान की परवाह ना करते हुए 799 उम्मीदवार पट्टन और श्रीनगर में आज हुई संयुक्त प्रवेश परीक्षा में बैठे।’ यह संयुक्त प्रवेश परीक्षा सेना में जूनियर कमिशन अधिकारी और दूसरे पदों पर चयन के लिए ली गई। अधिकारी ने कहा, ‘यह उज्ज्वल भविष्य के लिए बंद की अपीलों को साफ तौर पर खारिज करना है।’ सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर बट के मारे जाने के बाद प्रदर्शनों के मद्देनजर कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए घाटी के कई हिस्सों में प्रशासन ने रविवार को कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लगाई। अधिकारियों के मुताबिक श्रीनगर के 7 थाना क्षेत्रों में रविवार को कर्फ्यू लगाया गया है। जिन थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है उसमें खानयार, क्रालखुद, महाराजगंज, मैसुमा, नौहट्टा, रैनावाड़ी और सफाकदल शामिल हैं। हालांकि सेना भर्ती परीक्षा और दूसरी परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को कर्फ्यू से छूट दी गई। उनके एडमिट कार्ड को कर्फ्यू पास माना गया। श्रीनगर में शिक्षण संस्थान सोमवार को बंद रहेंगे।

Related posts

ब्रिटेन मेंं गांधी और भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन पढ़ना हुआ जरूरी

CBSE के 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित, ऐसे देखें अपना रिजल्ट

चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस का दबदबा कायम, 14 हजार वोटों से जीत

Jeewan Aadhar Editor Desk