देश

नदी के नीचे भी चलेगी मेट्रो

नई दिल्ली
भारत ने मेट्रो के क्षेत्र में काफी प्रगति कर ली है। अब देशभर में मेट्रो का विस्तार जारी है। मेट्रो के इतिहास में अब एक नया अध्याय जल्द ही जुड़ने जा रहा है। भारत में जल्द ही नदी के नीचे भी मेट्रो दौड़ेगी। इस तरह का देश में यह पहला प्रॉजेक्ट कोलकाता में पूरा होने जा रहा है। हूगली नदी के नीचे टनल का काम अगले सप्ताह तक पूरा कर लिया जाएगा। इस टनल के जरिए हावड़ा और कोलकाता के बीच मेट्रो कनेक्टिविटी शुरू होगी।
कोलकाता में 16.6 किलोमीटर लंबे ईस्ट-वेस्ट मेट्रो प्रॉजेक्ट के लिए नदी के नीचे बना यह टनल बहुत अहम है। 520 मीटर लंबे दोहरे टनल को नदी की सतह के 30 मीटर नीचे बनाया गया है।
हावड़ा और महाकरन मेट्रो स्टेशन के यात्री 1 मिनट के लिए नदी के नीचे से गुजरेंगे। टनल में मेट्रो की स्पीड 80 किमी प्रति घंटा होगी। इस रूट पर मेट्रो 10.6 किलोमीटर का सफर टनल के जरिए करेगी, जिसमें नदी के नीचे बना 520 मीटर का टनल भी शामिल है।
नदी के नीचे टनल बनाने में 60 करोड़ रुपये का खर्च आया, जबकि ईस्ट-वेस्ट मेट्रो प्रॉजेक्ट पर कुल 9,000 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है। ईस्ट-वेस्ट मेट्रो अगस्त 2019 में शुरू होना प्रस्तावित है। अधिकारी के मुताबिक इस टनल में आपातकालीन सेवा के लिए वैकल्पिक रास्ता भी बनाया गया है। हूगली नदी के अलावा मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन रेल कॉरिडोर पर भी समुद्र के नीचे 7 किलोमीटर लंबा सुरंग बनना है।

Related posts

प्रेम विवाह करने पर लगा 1 लाख का जुर्माना, दर्ज हुआ केस

आधार पर सुप्रीम कोर्ट से राहत, अब 31 मार्च तक बैंक खाते-मोबाइल नंबर कर सकेंगे लिंक

Jeewan Aadhar Editor Desk

बीजेपी शासित 3 बड़े राज्यों में जबरदस्त अवैध खनन