देश

नईम खान ने कबूला पत्थरबाजी के लिए पाकिस्तान से मिलता है पैसा

श्रीनगर
दो कश्मीरी अलगाववादी नेताओं को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने समन जारी कर दिल्ली बुलाया है। इन नेताओं को जम्मू और कश्मीर में आतंकी फंडिंग के संबंध में समन जारी किया गया है। तहरीक-ए-हुर्रियत के फारूक अहमद डार उर्फ ‘बिट्टा कराटे’ और जावेद अहमद बाबा उर्फ ‘गाजी’ को अन्य दस्तावेजों सहित कुछ बैंक और संपत्ति के दस्तावेज लेकर एनआईए टीम के समक्ष पेश होने को कहा गया है, जहां उनसे पूछताछ होगी। दूसरी तरफ घाटी में अशांति के मद्देनजर पुलिस ने अलगाववादी नेता यासीन मलिक को गिरफ्तार कर लिया है।

26/11 आतंकवादी हमले के बाद गठित केंद्रीय जांच एजेंसी ने पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा प्रमुख हाफिज सईद, हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी और जम्मू और नैशनल फ्रंट के अध्यक्ष नईम खान का नाम शुरुआती जांच में दर्ज किया है, जिसके बाद यह पूछताछ हुई। नईम खान को एक स्टिंग ऑपरेशन सामने आने के बाद गिलानी नेतृत्व वाली हुर्रियत ने निलंबित कर दिया है। यह मुकदमा न्यूज चैनल पर दिखाए गए एक स्टिंग ऑपरेशन पर आधारित है। इसमें खान कथित रूप से यह स्वीकार कर रहे हैं कि उन्हें हवाला के माध्यम से पाकिस्तानी आतंकवादी समूहों से फंडिंग मिल रही है। डार उर्फ ‘बिट्टा कराटे’ और बाबा उर्फ ‘गाजी’ का भी नाम प्रारंभिक जांच में है। कश्मीर में आतंकवाद के वित्त पोषण और घाटी में अशांति फैलाने और पथराव करने के लिए हवाला और अन्य माध्यम से फंडिंग लेने, एकत्र करने और उसे दूसरी जगह भेजने में कथित संलिप्तता को लेकर इन दोनों से पूछताछ की जाएगी।

कश्मीर में ‘अशांति फैलाने के बड़े षड्यंत्र के तहत’ घाटी में स्कूलों और सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने से जुड़े हालिया मामलों में 13 आरोपियों की जानकारी एनआईए ने जुटाई है। कश्मीर में अपने प्रवास के दौरान अपर महानिदेशक के नेतृत्व वाली टीम ने स्कूलों को जलाने के संबंध में जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा इकठ्ठा किए साक्ष्यों को भी देखा।

Related posts

दुष्यंत चौटाला व दिग्विजय पर चौटाला आज लेंगे बड़ा फैसला!

हरियाणा के पूर्व गृह राज्य मंत्री की किस्मत का फैसला आज, जायेंगे फिर से जेल या होंगे बरी

वॉट्सऐप पर अब ग्रुप वीडियो व आॅडियो कॉलिंग आरंभ—जानें कैसे करे एक्टिव